शासकीय बंगले में से सामान ले जाने वाले बीजेपी के बयान पर पूर्व मंत्री ने किया पलटवार, कहा – जिन समानों के मैंने निकाला वो मेरा व्यक्तिगत सामान है.

487
शासकीय बंगले में सामान ले जाने वाले बीजेपी के बयान पर पूर्व मंत्री ने किया पलटवार, कहा – जिन समानों के मैंने निकाला वो मेरा व्यक्तिगत सामान है.
शासकीय बंगले में सामान ले जाने वाले बीजेपी के बयान पर पूर्व मंत्री ने किया पलटवार, कहा – जिन समानों के मैंने निकाला वो मेरा व्यक्तिगत सामान है.
kabaadi chacha

रायपुर | कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे शिव डहरिया पर शासकीय बंगला खाली करते समय सामान ले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिस बयानबाजी शुरू हो गई है. लग रहे बयानों पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने पलटवार किया है. बंगले से शासकीय सामान ले जाने की बात को इंकार कर दिया है. उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान जारी किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूर्व मंत्री ने किया बयान पर पलटवार

पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने बंगले में हुई चोरी के आरोप में बयान दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसावल के बयान पलटवार करते हुए कहा है कि मान. स्वास्थ्य मंत्री जी जानबूझकर एक अनुसूचित जाति के नेता को बदनाम कर रहे हैं. मैंने आवास खाली करने के पूर्व सभी विभागों से NOC लिया है. जिन सामानों के निकाले जाने की बात मंत्री महोदय कह रहे हैं वह मेरे व्यक्तिगत सामान हैं. जिसे मैं लेकर गया हूं.
इस प्रकार बिना जानकारी मेरी छवि खराब करने के लिए मंत्री जी को माफी मांगनी चाहिए. 

 ये है पूरी मामला

दरअसल, पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया जिस बंगले में रहते थे, वो बंगला अब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को अलॉट हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, शिव डहरिया के जाने के साथ ही बंगले से कई सामान गायब हुआ है. बंगले के अंदर दिवाल पर कई निशान भी हैं. दिवाल से लाइट, खंबा, सोफा, एसी, बिजली का तार, बिजली का डब्बा, कांच के दरवाजे सहित लाखों का सामान गायब हुआ है.

IMG 20240420 WA0009
इस वजह से दिसंबर- जनवरी माह में तापमान कम हो जाता है