LIVE UPDATE

बदल गया एंड्रॉयड फोन का डायलर, Google के नए अपडेट ने यूजर्स को किया हैरान! जानें क्या हैं नए बदलाव और क्यों हुआ ऐसा

नई दिल्ली: गुरुवार शाम से लेकर शुक्रवार तक भारत समेत दुनियाभर के लाखों एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स उस समय हैरान रह गए, जब उन्होंने अपने फोन की कॉलिंग स्क्रीन और डायलर को पूरी तरह बदला हुआ पाया। बिना किसी सूचना, परमिशन या ऐप अपडेट के हुए इस अचानक बदलाव ने कई लोगों को कन्फ्यूज कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर शिकायतों और सवालों की बाढ़ आ गई।

ये भी पढ़ें –आकृति फिल्म हाउस की नई प्रस्तुति “मासूम” का हुआ भव्य ऐलान, छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मिलेगी पहली सस्पेंस थ्रिलर क्राइम फिल्म

दरअसल, यह बदलाव गूगल द्वारा अपने ‘फोन’ ऐप (Google Phone App) के लिए जारी किए गए एक बड़े अपडेट का हिस्सा है। गूगल ने अपने नए ‘Material 3 Expressive’ डिजाइन को सर्वर-साइड एक्टिवेशन के जरिए रोलआउट किया है, जिसका मतलब है कि यूजर्स को प्ले स्टोर से कोई ऐप अपडेट करने की जरूरत नहीं पड़ी। जैसे ही उनका फोन इंटरनेट से कनेक्ट हुआ, इंटरफेस अपने आप बदल गया।

यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

कई यूजर्स ने X (पहले ट्विटर) और रेडिट पर इस बदलाव को लेकर अपनी भड़ास निकाली। एक यूजर ने लिखा, “अचानक मेरा फोन डायलर बिल्कुल अजीब दिख रहा है। मुझे लगा कि कोई वायरस आ गया है।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “बिना बताए इंटरफेस बदलना गलत है। यह बहुत कन्फ्यूजिंग है और मुझे पुराना वाला ही पसंद था।”

हालांकि, कुछ यूजर्स ने नए डिजाइन की तारीफ भी की और इसे आधुनिक और इस्तेमाल में आसान बताया। लेकिन ज्यादातर लोगों की शिकायत इस बात को लेकर थी कि गूगल ने यह बदलाव बिना किसी वॉर्निंग के क्यों किया।

क्या-क्या बदला है गूगल फोन ऐप में?

इस नए अपडेट में गूगल ने यूजर इंटरफेस (UI) और फीचर्स में कई बड़े बदलाव किए हैं। मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं:

कॉल लॉग का बदला हुआ व्यू: अब कॉल हिस्ट्री में एक ही नंबर से की गई कई कॉल्स को एक साथ ग्रुप करके नहीं दिखाया जा रहा है। हर कॉल को अलग-अलग लिस्ट किया गया है, जिससे कुछ यूजर्स को लॉग्स देखने में परेशानी हो रही है।

नया ‘होम’ टैब: पहले जहां ‘फेवरेट्स’, ‘रीसेंट्स’ और ‘कॉन्टैक्ट्स’ के लिए अलग-अलग टैब होते थे, अब कॉल हिस्ट्री (रीसेंट्स) और फेवरेट्स को मिलाकर एक ‘होम’ टैब में डाल दिया गया है।

आधुनिक विजुअल डिजाइन: सभी कॉल्स अब गोल किनारों वाले कार्ड्स में दिखाई देती हैं, जो देखने में ज्यादा आकर्षक लगते हैं।

बेहतर फिल्टर सिस्टम: यूजर्स को अब मिस्ड कॉल (Missed), स्पैम (Spam), और कॉन्टैक्ट्स (Contacts) जैसी कैटेगरी को फिल्टर करने का आसान विकल्प दिया गया है।

इन-कॉल स्क्रीन में बड़े बटन: कॉल के दौरान दिखने वाले बटन (जैसे म्यूट, स्पीकर, होल्ड) को बड़ा, गोल और आयताकार आकार दिया गया है, ताकि उन तक पहुंचना आसान हो।

कॉल उठाने और काटने के नए जेस्चर: अब यूजर्स कॉल रिसीव या रिजेक्ट करने के लिए स्वाइप करने के साथ-साथ सीधे बटन पर टैप भी कर सकते हैं। यह विकल्प सेटिंग्स में जाकर कस्टमाइज किया जा सकता है।

क्यों किया गया यह बदलाव? गूगल ने दी सफाई

गूगल का कहना है कि यह नया डिजाइन व्यापक रिसर्च पर आधारित है। कंपनी ने 18,000 से ज्यादा यूजर्स पर एक स्टडी की थी, जिसके नतीजों में पाया गया कि ‘एक्सप्रेसिव डिजाइन’ की मदद से लोग स्क्रीन पर जरूरी जानकारी और बटन को ज्यादा तेजी से पहचान पाते हैं।

यह बदलाव सिर्फ फोन ऐप तक ही सीमित नहीं रहेगा। गूगल की योजना है कि जल्द ही गूगल मैसेज, कॉन्टैक्ट्स, जीमेल और फोटोज जैसे अन्य ऐप्स में भी इसी डिजाइन लैंग्वेज को लागू किया जाएगा ताकि सभी ऐप्स में एक जैसा और बेहतर अनुभव मिल सके।

क्या पुराने डिजाइन पर वापस जा सकते हैं?

जिन यूजर्स के फोन में गूगल फोन ऐप का वर्जन 186 या उससे नया है, उन्हें यह नया इंटरफेस दिख रहा है। गूगल ने फिलहाल पुराने डिजाइन पर वापस जाने का कोई विकल्प नहीं दिया है। हालांकि, यूजर्स ऐप की सेटिंग्स में जाकर जेस्चर और नेविगेशन से जुड़ी कुछ चीजों को अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं।

कुल मिलाकर, गूगल अपने ऐप्स को एक नया और आधुनिक रूप देना चाहता है, लेकिन इस बदलाव को बिना किसी सूचना के लागू करने के तरीके ने कई यूजर्स को नाराज कर दिया है। अब यूजर्स के पास इस नए इंटरफेस को अपनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles