समलैंगिक में रहना चाहती है ये दो लड़कीया , थाने में की जमकर हंगामा, देखें इनकी हाई वोल्टेज ड्रामा

321
समलैंगिक में रहना चाहती है ये दो लड़कीया , थाने में की जमकर हंगामा, देखें इनकी हाई वोल्टेज ड्रामा
समलैंगिक में रहना चाहती है ये दो लड़कीया , थाने में की जमकर हंगामा, देखें इनकी हाई वोल्टेज ड्रामा

बिहार ; राजधानी पटना में प्यार होने के बाद दो बहनों ने एक-दूसरे से शादी रचा ली जिसके बाद परिवार में बवाल मच गया. सुरक्षा की गुहार लगाने जब दोनों युवती थाने पहुंची तो जिसके बाद वहां परिजन भी आ गए और घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. अंत में दोनों युवतियों को वहीं छोड़कर परिवार वाले नाराज होकर चले गए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दे की दोनों का कहना था कि हम दोनों ने शादी कर ली है और अब साथ में रहेंगे लेकिन दोनों के माता-पिता इस बात पर राजी नहीं थे, दोनों के परिजन उन्हें काफी देर तक समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों लड़कियां माता-पिता के साथ जाने को राजी नहीं थीं. इसके बाद घंटों तक महिला थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. थक हारकर दोनों युवती के परिजन उन्हें थाने में ही छोड़कर चलते बने. जानकारी के मुताबित समलैंगिक शादी करने वाली दोनों युवती सिवान की रहने वाली हैं और पटना में किराए के मकान में रहती हैं. दोनों लड़कियां आपस में रिश्तेदार हैं. इन्होंने सिवान पुलिस समेत पटना में भी थाने पहुंचकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई.

वहीं इस मामले को लेकर महिला थाने के पुलिस अधिकारी रामानुज राम ने बताया कि तराना खातून और रोशनी खातून नाम की दो लड़कियों ने महिला थाना में एक लिखित आवेदन देकर सुरक्षा मांगी है. अधिकारी ने बताया कि दोनों लड़कियों ने उन्हें जानकारी दी कि वो समलैंगिक मित्र हैं और साथ रहना चाहती हैं. उन्हें परिवार से सुरक्षा प्रदान की जाए. पुलिस अधिकारी रामानुज राम ने आगे कहा, थाने में बुलाकर दोनों की काउंसलिंग की गई लेकिन दोनों ने कहा कि वो बालिग हैं. उन्होंने माता-पिता के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों को पी आर बॉन्ड भरने को कहा गया है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इन 17 उम्मीदवारों पर पार्टी ने जताया भरोसा, बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी