तिवारी परिवार ने किया शिक्षकों का सम्मान, ग्राम पचेड़ा (अभनपुर) में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायपुर। ग्राम पचेड़ा (अभनपुर) में तिवारी परिवार द्वारा शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकों को समर्पित था, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने समर्पण, परिश्रम और मार्गदर्शन से विद्यार्थियों के जीवन को उज्ज्वल दिशा दी है। इस अवसर पर तिवारी परिवार ने सभी शिक्षकों को शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में ग्रामवासी, श्री शेखर सिन्हा, श्री दिनेश सिन्हा, श्री पवन सहित अन्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति ने इसे और भी विशेष बना दिया। उपस्थित जनों ने कहा कि शिक्षक समाज का आधार हैं और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
तिवारी परिवार की ओर से श्री बसंत तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति और समाज की प्रगति का मूल है। शिक्षक अपने ज्ञान और संस्कार से विद्यार्थियों का भविष्य संवारते हैं। ऐसे में उनका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व बनता है।
यह कार्यक्रम ग्राम पचेड़ा में शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच आपसी विश्वास, स्नेह और सहयोग की मिसाल प्रस्तुत करता है। उपस्थित जनसमूह ने तिवारी परिवार के इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।

Advertisement

Related Articles