जनहित एवं सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने कार्यकारिणी बैठक में लिया निर्णय


रायपुर। अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में 28 जुलाई 2025 को शाम 07.00 बजे संस्था कार्यालय रामनगर रायपुर में कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गयी। जिसमें संस्था द्वारा मुख्य रूप से निर्धन, जरूरतमंदों, दूर दराज से इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए चलाये जा रहे सुपोषण अभियान अंतर्गत निःशुल्क भोजन वितरण कार्य के सुचारू रूप से संचालन करने, स्वास्थ्य शिक्षा और महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा बढ़ते हुए अपराध के खिलाफ महिला विंग का गठन, मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक बुराईयों के खिलाफ आवाज उठाना जैसे विभिन्न जनहित, सामाजिक व रचनात्मक कार्यों के संदर्भ में रूपरेखा तैयार करते हुए निर्णय लिया गया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने उपस्थित पदाधिकारी एवं जुड़ने वाले नए सदस्यों को अवगत कराते हुए बताया कि संस्था विगत 28 वर्षों से सामाजिक सद्भाव कायम करते हुए निस्वार्थ भाव से विभिन्न जनहित एवं सामाजिक कार्य को अंजाम दे रही है।


उक्त बैठक में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पं. अनिल शुक्ल, महावीर जैन, ज़ुबैर खान, अजहर शरीफ, बलराम कश्यप, वसीम अकरम, बलराम कश्यप, श्रीमती प्रीति जैन, रिंकी शुक्ला, कुलविन्दर सिंह, आशीष गढ़ेवाल, युवराज कटरे, अरहम खान, शुभम जैन एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।