ड्राइवरों के हड़ताल का आज दूसरा दिन, देश सहित छ.ग. में थमे बस, ट्रकों के पहिए.

649
ड्राइवरों के हड़ताल का आज दूसरा दिन, देश सहित छ.ग. में थमे बस, ट्रकों के पहिए.
ड्राइवरों के हड़ताल का आज दूसरा दिन, देश सहित छ.ग. में थमे बस, ट्रकों के पहिए.
kabaadi chacha

रायपुर | आज ड्राइवरों के हड़ताल पर दूसरा दिन है. नए कानून भारतीय न्याय संहिता में एक्सीडेंट होने पर सजा के प्रावधान से देश भर के ड्राइवर नाराज हो गए हैं. सजा के प्रावधान को अव्यवहारिक बताते हुए ड्राइवरों ने 1 से 3 जनवरी तक हड़ताल करने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में रायपुर सहित प्रदेशभर की बसों के अलावा ट्रैकों के पहिए भी थम गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ड्राइवर ने यात्री बसों के अलावा स्कूल बसों को भी रोक दिया है. यात्री बसों के पहिए थमने की वजह से उन्हें एक जगह से दूसरी जगह तक सफर करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कई लोगों ने नए साल के अवसर पर बाहर जाने मिनी रोड बुक कराए थे जिन्हें कैंसिल करना पड़ा. ड्राइवर की हड़ताल की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

बाहर से आने वाली सब्जियों से भरे ट्रक बॉर्डर पर रोक दिए गए हैं. हड़ताल के पहला दिन होने की वजह से सब्जियों की कीमतें इतनी प्रभावित नहीं हुई है.लेकिन हड़ताल जल्दी समाप्त नहीं होने की स्थिति में सब्जियों की कीमत बढ सकती है.

IMG 20240420 WA0009
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में 73 अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी