बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म फर्रे का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
अलीजेह अग्निहोत्री ,सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म फर्रे से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। फिल्म फर्रे का ट्रेलर रिलीज हो गया है।फर्रे का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सौमेंद्र पाधी ने किया है।
फिल्म फर्रे में अलीज़ेह, ज़ेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और जूही बब्बर सोनी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। हाई-स्कूल थ्रिलर ड्रामा अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा अग्निहोत्री, निखिल नमित और सुनील खेतरपाल ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फर्रे 24 नवंबर 2023 को रिलीज़ होगी।