ट्रेलर ने लिया मितानिन की जान, दो घायल

143
ट्रेलर ने लिया मितानिन की जान, दो घायल
ट्रेलर ने लिया मितानिन की जान, दो घायल

धमतरी/ धमतरी जिले से एक दुर्घटनाग्रस्त मामला सामने आ रही है जहां अस्पताल से लौट रहे मितानिन को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मितानिन की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर की चपेट में आकर दो अन्य घायल हो गए। घायलों में एक महिला की स्थिति गंभीर है। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के अनुसार सलोनी के भाटापारा निवासी लताबाई मितानिन का कार्य करती है। आज वह उमेंद्र राम मंडावी के साथ बाइक में सवार होकर केरेगांव अस्पताल गई थी। उनके साथ जागेश्वरी ओटी गई हुई थी। तीनों एक ही बाइक में सवार होकर अस्पताल गए थे।

नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 21 लाख 50 हजार रुपये फिर उन्ही पैसो से की शादी.......