रायपुर में नाबालिग से अनाचार : दो आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त

रायपुर। रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका से अनाचार के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

ये भी पढ़ें –हाईवे पर तलवार से काटा केक, 15 युवक गिरफ्तार

मिलि जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 सितंबर 2025 को महिला थाना रायपुर से प्राप्त एक डायरी के आधार पर अपराध क्रमांक 650/25 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने पीड़िता के परिजनों के बयान दर्ज किए, घटना स्थल का निरीक्षण किया और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।

पर्याप्त सबूतों के आधार पर पुलिस ने मामले में दो आरोपियों की पहचान की। आरोपियों के नाम पूर्णेन्दु धीवर उर्फ जस्सी (20) और लोकेश कुमार यादव उर्फ लल्ला (20) हैं, दोनों खरोरा थाना क्षेत्र के फरहदा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता का उपचार रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है और कानून के अनुसार उसकी पहचान गोपनीय रखी गई है। एक महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़िता का कथन लिया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65(1), 3(5) और पॉक्सो एक्ट की धारा 04, 06 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles