समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रभारी सुनील सिंह साजन का दो दिवसीय दौरा – संगठन मजबूती और जनता से जुड़े मुद्दों पर बनी रणनीति


रायपुर। समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रभारी सुनील सिंह साजन ने प्रदेश का दो दिवसीय दौरा कर पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात की। इस दौरान संगठन को सशक्त बनाने और छत्तीसगढ़ की जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने आगामी संघर्ष की दिशा तय करते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई की माँग की।
प्रभारी सुनील सिंह साजन ने निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सरकार से आवश्यक कदम उठाने की अपील की:

✅ 57000 शिक्षक भर्ती – युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने के लिए भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए।
✅ भाजपा सरकार द्वारा बंद किए गए स्कूल – बच्चों को शिक्षा से वंचित होने से बचाने के लिए सभी स्कूलों को तत्काल चालू किया जाए।
✅ नए मदिरा दुकानों का खुलना – युवाओं को नशे की ओर धकेलने की साजिश रोकने हेतु कड़े कदम उठाए जाएँ।
✅ बढ़े हुए बिजली बिल – आम जनता पर आर्थिक बोझ कम करने के लिए बिजली दरों में राहत दी जाए।
✅ किसानों के लिए खाद और बीज की उपलब्धता – समय पर आवश्यक कृषि संसाधन उपलब्ध कराकर किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए, जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो।
सुनील सिंह साजन ने कहा:
“शिक्षा, किसान और युवाओं का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। समाजवादी पार्टी हर संघर्ष में जनता के साथ खड़ी है। हम सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए, बंद स्कूल खोले जाएँ, नशे से युवाओं को बचाया जाए, बिजली दरों में राहत दी जाए और किसानों को समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जाए। यही हमारे प्रदेश और देश की खुशहाली का रास्ता है।”
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी रायपुर के नेता एवं रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक प्रत्याशी बृजेश चौरसिया, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रसेन यादव, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष मंतोष यादव, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष कैफ मंजूर, उपाध्यक्ष शानदार हैदर, जय प्रकाश यादव, सपा नेता कमलेश यादव, कमल यादव, श्याम यादव सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

