CG Weather News : छत्तीसगढ़ में बदल सकता है मौसम, तेज आंधी, तूफान और बारिश का अलर्ट


CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। पिछले कुछ दिनों से चल रही आंधी, तूफान और हल्की बारिश ने जहां प्रदेशवासियों को तपती गर्मी से राहत दी है, वहीं अब सतर्क रहने की भी जरूरत है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के 19 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने, गरज-चमक और हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी चार दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि, प्रदेशभर में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।


राजधानी रायपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा रहा। वहीं, जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे यह प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। रायपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे मौसम कुछ हद तक राहत देने वाला बना रहेगा।
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री, मुंगेली में 40.3 डिग्री, रायगढ़ में 40.5 डिग्री और गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में आंशिक बादल और छिटपुट बारिश की संभावना बनी रहेगी, जिससे कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलेगी।
बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और समय-समय पर मौसम अपडेट्स पर नजर रखने की सलाह दी है। खासतौर पर ग्रामीण और खुले इलाकों में बिजली गिरने के संभावित खतरे को लेकर सावधानी बरतने की अपील की गई है।