WhatsApp Update : व्हाट्सएप का नया धमाकेदार फीचर: अब एक क्लिक में म्यूट कर सकेंगे कई चैट्स, यूजर्स को मिलेगा बेहतर नोटिफिकेशन कंट्रोल

WABetaInfo ने शेयर की जानकारी, जल्द सभी यूजर्स के लिए किया जाएगा रोलआउट

WhatsApp Update : टेक्नोलॉजी डेस्क | 25 मई 2025 — WhatsApp यूजर्स के लिए एक राहत भरी और काम की खबर सामने आई है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है और अब एक ऐसा फीचर लाया जा रहा है जिससे यूजर्स की नोटिफिकेशन से जुड़ी बड़ी परेशानी हल हो जाएगी।

WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही ऐसा फीचर ला रहा है जिससे यूजर्स एक साथ कई चैट्स के नोटिफिकेशन को म्यूट कर पाएंगे। अब तक यूजर को हर चैट को अलग-अलग म्यूट करना पड़ता था, लेकिन इस नए अपडेट के बाद यह काम केवल एक टैप में संभव हो जाएगा।

 

क्या है नया फीचर?
WABetaInfo ने बताया है कि WhatsApp का यह नया नोटिफिकेशन मैनेजमेंट फीचर फिलहाल WhatsApp Beta for Android 2.25.17.27 वर्जन में देखा गया है। इसमें एक नया कॉन्टेक्स्ट मेन्यू दिया गया है, जो यूजर्स को चैट लिस्ट में किसी ग्रुप या व्यक्ति की चैट पर टैप और होल्ड करने पर दिखाई देगा। इस मेन्यू में नया Mute Notification ऑप्शन मिलेगा।


सेटिंग्स में भी मिलेगा विकल्प
यूजर्स को यह विकल्प लिस्ट सेटिंग्स के अंदर भी उपलब्ध रहेगा, जिससे वे किसी विशेष चैट लिस्ट से आने वाले सभी नोटिफिकेशंस को कंट्रोल कर सकेंगे। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जिन्हें रोज़ाना ढेरों ग्रुप और पर्सनल मैसेज के नोटिफिकेशन्स परेशान करते हैं।

ग्लोबल रोलआउट की तैयारी
फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग स्टेज में है और जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन के रूप में सभी ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। एक बार यह फीचर लाइव हो जाने के बाद WhatsApp पर नोटिफिकेशन कंट्रोल करना पहले से कहीं ज्यादा आसान और स्मार्ट हो जाएगा।

क्यों है ये फीचर खास?

  • एक ही टैप में कई चैट्स म्यूट
  • सेटिंग्स से लिस्ट-वाइज कंट्रोल
  • समय की बचत और बेहतर फोकस
  • अधिक यूजर-फ्रेंडली अनुभव

WhatsApp के इस नए कदम से यह साफ है कि कंपनी यूजर्स की सुविधा और अनुभव को लगातार बेहतर बनाने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है। अगर आप भी WhatsApp के बीटा यूजर हैं, तो यह फीचर जल्द ही आपके फोन में दिख सकता है।


 

Advertisement

Related Articles