Women for women के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य व महिला कानून पर पहली वर्कशॉप चेम्बर भवन में संपन्न

80

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला चेम्बर की अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गीता वर्मा महामंत्री श्रीमती पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा भट्ट ने बताया कि चेम्बर भवन बॉम्बे मार्केट में कल 13 सितंबर, 2021, सोमवार को श्रीमती मधु अरोरा जी के महिला चेम्बर अध्यक्ष बनने के बाद Women for women के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य व महिला कानून पर पहली वर्कशॉप आयोजित की गयी।

हमारी guest speakers द्वय अधिवक्ता श्रीमती किरणमयी नायक जी (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ महिला आयोग) व डॉ. श्रीमती मीरा बघेल जी CHMO Raipur (स्त्रीरोग विशेषज्ञ) द्वारा अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। साथ ही guest speakers द्वारा महिलाओं के विभिन्न प्रश्नों के माकूल जवाब भी दिए गए।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महामंत्री अजय भसीन जी,संरक्षक श्रीमती मीनाक्षी टुटेजा जी,आभा मिश्रा जी,महिला विंग अध्यक्ष मधु अरोरा जी, महामंत्री पिंकी अग्रवाल जी, कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट जी के साथ साथ महिला विंग की सभी सदस्य व बहुत से अलग अलग समाज और ग्रुप्स की महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

डॉक्टर इला गुप्ता की एंकरिंग ने कार्यक्रम की हर कड़ी को खूबसूरती से जोड़कर रखा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये महिला चेम्बर अध्यक्ष मधु अरोरा जी ने पूरी महिला विंग की टीम को बधाई दी।

बैठक में महिला चेम्बर संरक्षक श्रीमती मीनाक्षी टूटेजा,श्रीमती आभा मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा,कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गीता वर्मा, महामंत्री श्रीमती पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा भट्ट, उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम दिवाकिर्ती, श्रीमती इंदिरा जैन, श्रीमती इला गुप्ता, सदस्य–श्रीमती ऋचा अवस्थी, सुमन मुथा, कांता धीमान, काजल श्रीवास, डी.भवानी राव, फरीदा रहमान,सोमा घोष, सतवंत सिंह, एन.राजेश्वरी, श्रीलक्ष्मी, पल्लवी मानुदेव, शिवानी केडिया, श्रीमती नेहा आशपिल्या, बी.अनिता राव, हर्षिला रूपाली शर्मा, डॉ. सीमा कंदोई, सुनीता सोनी, रश्मि वर्मा, प्रणिता पारधी, सुनीता सिन्हा, ज्योति राघव, नर्मदा जेने, रंजना हरिणखेड़े, हर्षा साहू, के.शांता सूर्यकुमारी, सिरीशा, तलिका पांडे, सरोजनी पाणिग्रही, उर्वशी दास, विजय लक्ष्मी, दमयंती शालू चौरे,गुंजन मानिकपुरी, भावना राणा, विकास सेन, जयश्री पी.जोशी, सपना द्विवेदी, नेताम, परमजीत जुनेजा, रंजनी पुजारा, रंजनी पारेख, स्वाति सोनी, अमृता श्रीवास्तव, लक्ष्मी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान कहा – प्रभु राम प्रगट हुए है, पूरा वातावरण शुद्ध हो गया है.

 

IMG 20240420 WA0009