रायपुर में दिव्यांग बच्चों का शानदार सांस्कृतिक व सम्मान समारोह, नृत्य-गीत की अद्भुत प्रस्तुतियों




रायपुर। राजधानी रायपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह का भावपूर्ण आयोजन हुआ। बाल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन ऐश्वर्या जन सेवा समर्थन सोसायटी एवं शुभम शिक्षण एवं कला संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने हुनर से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छोटे-छोटे बच्चों ने हिंदी और छत्तीसगढ़ी गीतों पर अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दीं। वहीं, जो बच्चे बोल या सुन नहीं पाते, उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीतों पर मनमोहक नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया। बच्चों ने गीत, नृत्य के साथ-साथ नाटक की भी प्रभावी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजक और ऐश्वर्या जन सेवा समर्थन सोसायटी की अध्यक्ष, समाजसेविका पूनम पाण्डेय ने कहा— “आज का कार्यक्रम हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। ‘उड़ान’ नाम इसलिए दिया क्योंकि जैसे परिंदा पंख लगते ही उड़ान भरता है, वैसे ही ये बच्चे अपनी प्रतिभा से आसमान छूते हैं। हमारे पास सबकुछ होते हुए भी हममें वो गुण नहीं जो ईश्वर ने इन्हें दिए हैं।”
शुभम शिक्षण एवं कला संस्थान के अध्यक्ष महुआ मजमुदार ने कहा— “हम सामान्य बच्चों के लिए कई कार्यक्रम करते हैं, लेकिन ये स्पेशल बच्चे वास्तव में ईश्वर की विशेष कृपा के धनी होते हैं। भगवान उनसे कुछ लेता है तो बदले में चार गुना टैलेंट देता है। इन्हीं की प्रतिभा को मंच देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।”
कार्यक्रम भावनाओं, उत्साह और बच्चों की अद्भुत कला से सराबोर रहा।









