यादव समाज कार्यसमिति की बैठक 18 जनवरी को

रायपुर। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का प्रदेश कार्य समिति की बैठक 18 जनवरी 2026 दिन रविवार सुबह 11 बजे से यादव सामाजिक भवन महादेवघाट रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव की अध्यक्षता में रखा गया है।
जिसमें विचारणीय विषय झेरिया यादव समाज के सामाजिक संविधान, यादव समाज के प्रबंधकारिणी समिति का निर्वाचन तथा जिला इकाई के निर्वाचन तिथि, सामान्तर संगठन संचालन करने वाले संगठन/व्यक्ति के विषय पर चर्चा एवं निर्णय एवं आगामी सम्मेलन/कार्यक्रम आयोजन के प्रोटोकॉल पर चर्चा एवं निर्णय लेने हेतु रखा गया है। उक्त जानकारी सुन्दर लाल यादव प्रदेश सचिव ने दी।









