खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर की जा रही है लगातार कार्यवाही

विगत चार दिनों में 10 ट्रैक्टर वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। विगत चार दिनों की कार्यवाही में रेत के 7 टै्रक्टर ट्राली, गिट्टी के 2 एवं ईट मिट्टी के 1 टैक्टर ट्राली सहित कुल 10 ट्रैक्टर वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

 

ये भी पढ़ें – एम्स रायपुर ने सफलतापूर्वक अपना पहला स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट किया; इस जटिल और जीवनरक्षक प्रक्रिया को पूर्ण करने वाले नए एम्स संस्थानों में प्रथम और छत्तीसगढ़ राज्य का पहला सरकारी अस्पताल बना

 

उक्त कार्यवाही में सिलपहरी निवासी वाहन चालक धनसिंह और वाहन मालिक गणेश मरावी, पथर्रा सकोला निवासी वाहन चालक व वाहन मालिक गणेश प्रसाद, सचराटोला निवासी वाहन मालिक अशोक कुमार, ललाती निवासी वाहन चालक व वाहन मालिक यशपाल सिंह मार्को, तेंदुमुड़ा निवासी वाहन चालक गोपाल सिंह और वाहन मालिक छविलाल, करिहार झिरियाटोला निवासी वाहन चालक व वाहन मालिक मदन मोहन, कोलबिर्रा निवासी वाहन चालक व वाहन मालिक सत्येन्द्र गुप्ता, पतगवां निवासी वाहन चालक धरम सोनवानी एवं वाहन मालिक संतोष राठौर, बरवासन निवासी वाहन चालक खेलन सिंह एवं वाहन मालिक जगत सिंह तथा सेखवा कोटमी निवासी वाहन चालक व वाहन मालिक खेलन राम प्रजापति को वाहनों के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्ती की कार्यवाही कर पुलिस थाना गौरेला, रक्षित केन्द्र अमरपुर, पुलिस चौंकी कोटमीकला, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के सुरक्षार्थ में रखा गया है। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, एवं भंण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच कार्यवाही की जा रही है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles