CG Weather : छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, बिजली गिरने की भी आशंका

CG Weather : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार ने अब जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आगामी चौबीस घंटों के भीतर कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। पिछले चौबीस घंटों के भीतर सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है, जिससे क्षेत्रीय प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।

ये भी पढ़ें –भीषण सड़क हादसा: बस और हाइवा में जोरदार टक्कर, तीन यात्रियों की मौत

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, भिलाई, अभनपुर, बलौदाबाजार, भाटापारा, बिलासपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में जलभराव, निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति और यातायात में अवरोध जैसे हालात बन सकते हैं। वहीं, किसानों के लिए यह बारिश जहां राहत लाएगी, वहीं तेज़ बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं जान-माल को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं।

राज्य में मानसून की सक्रियता को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन को पहले से ही सतर्क कर दिया गया है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि विशेषकर सरगुजा संभाग में अगले कुछ दिनों तक कई जगहों पर भारी बारिश की स्थिति बनी रह सकती है। इससे नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने की भी आशंका है।

इस मानसून सीजन में राज्य में अब तक 142.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 293.7 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि बेमेतरा जिले में सबसे कम 67.4 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। राजधानी रायपुर में 123.1 मिलीमीटर, बलौदाबाजार में 154.7 मिलीमीटर, गरियाबंद में 142.1 मिलीमीटर, महासमुंद में 129.3 मिलीमीटर और धमतरी में 114.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

सरगुजा में 125.8 मिलीमीटर, सूरजपुर में 177.7 मिलीमीटर, जशपुर में 284.8 मिलीमीटर, कोरिया में 221.0 मिलीमीटर और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर क्षेत्र में 142.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर में 87.9 मिलीमीटर, मुंगेली में 109.7 मिलीमीटर, रायगढ़ में 187.9 मिलीमीटर और कोरबा में 141.2 मिलीमीटर बारिश हुई है।

दुर्ग जिले में 103.7 मिलीमीटर, बालोद में 127.6 मिलीमीटर, कांकेर में 151.9 मिलीमीटर, बस्तर में 190.1 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा में 184.2 मिलीमीटर, बीजापुर में 261.1 मिलीमीटर और सुकमा में 93.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Advertisement

Related Articles