ग्राम पंचायत बनसांकरा में सुशासन तिहार का शुभारंभ, ग्रामवासियों की समस्याओं के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में प्रारंभ किए गए सुशासन तिहार का आयोजन प्रदेश भर में शुरू हो चुका है। इसी क्रम में जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत बनसांकरा में सुशासन तिहार की शुरुआत हुई, जहां ग्रामवासियों की समस्याएं, शिकायतें और मांगों के समाधान हेतु आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।
इस आयोजन में रोजगार विभाग की निधि साहू, ग्राम पंचायत बनसांकरा के पटवारी श्री अशोक, सरपंच राहुल ठाकुर, उप सरपंच फत्ते लाल साहू, महिला स्व सहायता समूह बिहान समिति, बाल विकास समिति, ग्राम के सभी पंच एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करना और प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है।
ग्रामवासियों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं और सुझावों को संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। सरपंच राहुल ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन सुशासन तिहार का यह पहल शहरी एवं ग्रामीण विकास और नागरिक सुविधा से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।