फर्जी माइनिंग अफसर बनकर अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर जिले के अभनपुर थाना पुलिस ने फर्जी माइनिंग अफसर बनकर अवैध वसूली के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

 

ये भी पढ़ें –

छत्तीसगढ़ में आज पर सार्वजनिक अवकाश

मिली जानकारी के अणु, प्रार्थी ओमलाल यादव, निवासी घसरा थाना धमधा ने 13 अप्रैल 2025 को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि 11 अप्रैल 2025 की रात करीब 8 बजे जब वह मानिकचौरी रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर रहा था, तब तिलका साहू, आशीष यादव और प्रणय साहू ने उसकी हाईवा (क्रमांक सीजी 07 सीएन 7064) को रोक लिया।

आरोपियों ने खुद को माइनिंग अधिकारी और पत्रकार बताते हुए प्रार्थी को 4 लाख रुपये का ऑनलाइन चालान काटने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी ओमलाल यादव और मोहित साहू से फोन पे के माध्यम से कुल 30,000 रुपये अवैध रूप से वसूल लिए।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अभनपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान अभनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी
1. प्रणय साहू पिता भोला राम साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी न्यू चगोराभाठा रायपुर।
2. आशीष प्रताप यादव पिता सदाशिव यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी डीडी नगर रायपुर।
3. तिलका साहू पति भोला प्रसाद साहू, उम्र 44 वर्ष, निवासी न्यू चगोराभाठा रायपुर।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरे मामले को सुलझाने में अभनपुर थाना पुलिस की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *