विक्रम सिंह देव बने छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष


रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश थोरानी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए विक्रम सिंह देव को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।


इस अवसर पर विक्रम सिंह देव ने कहा मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया गया है, उसके लिए मैं चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी का ह्रदय से आभारी हूं। मैं पूर्व कार्यकाल के नेतृत्वकर्ता का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग के बिना यह संभव नहीं होता।
उन्होंने आगे कहा, मैं पूर्ण आश्वासन देना चाहता हूं कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसका निर्वहन मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करूंगा। हमारे लिए व्यापारी हित सर्वोपरि हैं, और हम सभी का यही साझा लक्ष्य रहेगा।
विक्रम सिंह देव को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर व्यापारी संगठनों और व्यापारियों में हर्ष का माहौल है। व्यापारियों ने विक्रम सिंह देव को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान और हितों की रक्षा प्राथमिकता से की जाएगी।