विजय अग्रवाल पुनः निर्विरोध चुने गए छत्तीसगढ़ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष, माहेश्वरी युवा मंडल ने दी शुभकामनाएं


रायपुर। माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष रोमिल राठी, सचिव परेश भट्टड़, कोषाध्यक्ष सीए अमित राठी एवं मीडिया प्रभारी अतुल टावरी ने यह बताया की विजय अग्रवाल को छत्तीसगढ़ अग्रवाल सभा के पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित की।


ये भी पढ़ें –Oppo K13x specifications : Oppo K13x 5G भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी, प्रीमियम फीचर्स और कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन
माहेश्वरी युवा मंडल ने कहा कि विजय अग्रवाल का पुनः निर्विरोध चयन उनके नेतृत्व की सामाजिक स्वीकार्यता का परिचायक है। उन्हें समाजसेवा और संगठन निर्माण में वर्षों का अनुभव है और उनके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ अग्रवाल सभा ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। मंडल ने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में विजय अग्रवाल के नेतृत्व में समाज और अधिक प्रगति की ओर अग्रसर होगा।

इस शुभ अवसर पर सभा के पूर्व अध्यक्ष निलेश मुंधड़ा, मेंटर कृष्ण लखोटिया, उपाध्यक्ष वरुण नथानी, खेल मंत्री प्रपण काबरा, पर्यावरण मंत्री अनिरुद्ध बागड़ी, आईटी सेल मंत्री प्रणव लाखोटिया, कार्यकारिणी सदस्य निकुंज लाखोटिया, हर्षित राठी सहित समाज के अन्य युवा सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने विजय अग्रवाल के नेतृत्व में समाज को और ऊंचाइयों तक ले जाने की कामना की।