शहीद एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे को छत्तीसगढ़ सिनड वेलफेयर सोसाइटी रायपुर ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि


रायपुर। सुकमा ज़िले के कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए एक भीषण आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी (सहायक पुलिस अधीक्षक) स्वर्गीय श्री आकाश राव गिरीपुंजे को आज पूरे प्रदेश भर से श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। उनकी वीरगति को याद करते हुए छत्तीसगढ़ सिनड वेलफेयर सोसाइटी रायपुर ने भी उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि श्री गिरीपुंजे ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने छत्तीसगढ़ की धरती पर कानून व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा की मिसाल कायम की।
छत्तीसगढ़ सिनड वेलफेयर सोसाइटी रायपुर के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस दुखद क्षण पर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
समाज के वरिष्ठजनों ने भी कहा कि यह बलिदान न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि समूचे देश की सुरक्षा भावना का प्रतीक है।”वीर शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी”, इस संकल्प के साथ समाज ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

