अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत ओरछा ब्लॉक के ब्रेहबेड़ा में नारायणपुर पुलिस ने किया सिविक एक्शन और मेडिकल कैम्प का आयोजन

152
IMG 20220424 WA0015
IMG 20220424 WA0015

नारायणपुर पुलिस द्वारा अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत ओरछा ब्लॉक के अंदरूनी ग्राम ब्रेहबेड़ा में सिविक एक्शन कार्यक्रम और मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (आईपीएस) ओरछा से बीहड़ पर्वतीय रास्तों में लगभग 10 किलोमीटर बाइक चलाकर कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी (आईएएस) के साथ ब्रेहबेड़ा पहुँचे। ब्रेहबेड़ा पहुँचकर कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी (आईएएस) और पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (आईपीएस) ने पुलिस द्वारा आयोजित सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और महिलाओं को उनके जरूरत की सामग्री जैसे कपड़े, राशन, किताबें और खेल सामग्रियों का वितरण किया गया साथ ही मेडिकल कैम्प में स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार कर औषधि वितरण भी किया गया। ब्रेहबेड़ा और आसपास के स्थानीय लोगों ने अपने बीच कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को पाकर ख़ुशी जाहिर की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी (आईएएस) ने लोगों को शीघ्र ही ब्रेहबेड़ा तक सड़क बनाने और आँगनबाड़ी, स्कूल, उचित मूल्य की दुकान, अस्पताल, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति इत्यादि मूलभूत सुविधाओं की विस्तार की बात कही। इसके अलावा लोगों की माँग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों की शतप्रतिशत माँग पूरी करने की बात की।

सिविक एक्शन कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (आईपीएस) सोनपुर थाना पहुँचें वहाँ उन्होंने अधिकारियों और जवानों से मिलकर उनकी उत्सवर्धन करते हुए जवानों के कार्यशैली की प्रसंशा की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त पुलिस जवान स्थानीय नागरिकों, ख़ासकर महिलाओं और बच्चों की हर संभव मदद करें तथा उनसे सर्वोत्तम मानवीय व्यवहार करें ताकि आम नागरिक पुलिस प्रसाशन के कल्याणकारी कार्यों और योजनाओं से प्रभावित हो सकें।

बस्तर को मिला द मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन का अवार्ड

नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम और मेडिकल केम्प में कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी (आईएएस), पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय कुमार (आईपीएस), उप पुलिस अधीक्षक श्री विनय साहू, आरआई श्री दीपक साव, निरीक्षक श्री उपेंद्र शाह, निरीक्षक श्री सुनील सिंह (थाना प्रभारी, कुरुषनार) और डीआरजी के टीम कमांडर्स उपस्थित रहे।

IMG 20240420 WA0009