अमृत मिशन के तहत पाईपलाइन तो बिछ गया परंतु पानी सप्लाई के लिए टंकी से कनेक्शन ही नहीं मिला

70

रायपुर। महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक- 43 के लोगों को इस बार की गर्मी पानी के किल्लतों के बीच ही गुजारना पड़ सकता है। इसकी वजह अमृत मिशन के तहत वार्ड में बिछाई गई पाईपलाइन को पानी टंकी से नहीं जोड़ा जाना है। वार्डवासियों ने बताया कि कुशालपुर पानी टंकी से पाईप को जोड़ा जाना था परन्तु कनेक्शन में हो रही देरी से वार्ड में पेयजल संकट गहरा गया है। नगर निगम एमआईसी सदस्य एवं पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल का कहना है कि पानी टंकी से पाईप कनेक्शन मिलने के बाद घर-घर पानी पहुंचना है, परन्तु कार्य में हो रही देरी के चलते वार्ड के ठेठवारपारा, पटेल पारा, कुम्हारपारा, गोवर्धन चौक, पुरी मंदिर के समीप पेयजल संकट उत्पन्न होने लगा है। कई स्थानों पर टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है,यदि समय रहते पाईपलाइन को पानी टंकी से कनेक्शन नहीं मिला तो अप्रैल सहित आगामी महीनों में यहां पेयजल की समस्या और बढऩे की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर किया जागरूक