नवविवाहिता आत्महत्या मामला: दहेज के लोभी पति, सास और ससुर गिरफ्तार, 10 लाख रुपये के लिए कर रहे थे प्रताड़ित

रायपुर | दहेज प्रताड़ना से जुड़े एक और दर्दनाक मामले में तिल्दा नेवरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले उसके पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले महिला पर मायके से 10 लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे, जिससे तंग आकर उसने एक महीने पहले अपनी जान दे दी थी।

ये भी पढ़ें –मारपीट करने वाला सूदखोर गिरफ्तार, बिना साहूकारी लाइसेंस के कर रहा था साहूकारी का व्यापार

मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका श्रीमती उषा कहरा का विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व जांजगीर-चांपा जिले के अमोदा निवासी प्रमोद कुमार कमलेश के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था। शादी में उषा के मायके पक्ष ने अपनी क्षमता से बढ़कर स्त्रीधन, एक सेलेरियो कार और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं दी थीं।

इसके बावजूद, मृतिका के पति प्रमोद कुमार कमलेश (उम्र 31), सास श्रीमती बहरतीन बाई (उम्र 58) और ससुर जवाहर लाल कमलेश (उम्र 65) संतुष्ट नहीं थे। वे अपना कर्जा चुकाने का हवाला देकर उषा पर लगातार अपने मायके से 10 लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे। इस मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।

रोज-रोज के इस उत्पीड़न से परेशान होकर नवविवाहिता उषा ने एक माह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतिका के परिजनों के बयान और अन्य साक्ष्यों से यह स्पष्ट हो गया कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके कारण उसने यह घातक कदम उठाया।

पर्याप्त सबूत मिलने पर, तिल्दा नेवरा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 80(2) और 3(5) के तहत अपराध क्रमांक 325/2025 दर्ज किया। इसके बाद पुलिस टीम ने जांजगीर-चांपा स्थित उनके निवास ग्राम अमोदा से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Advertisement

Related Articles