रायपुर गणेश प्रतिमा विवाद, समिति पर FIR दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर का सबसे चर्चित आयोजन माने जाने वाला लाखेनगर गणेशोत्सव समिति (सिंधु एकता गणेश युवा एकता समिति) इस बार विवादों में घिर गया है। आयोजन समिति के संचालक पर बजरंग दल की शिकायत के आधार पर आज़ाद नगर चौकी में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें –सस्पेंड : लापरवाही का मामला, प्रभारी अधीक्षक निलंबित

बजरंग दल का आरोप है कि आयोजन स्थल पर अश्लील गाने बजाए गए और डांस कराया गया, साथ ही भगवान गणेश की प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप में स्थापित कर धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ किया गया।

गुरुवार रात लाखेनगर इलाके में स्थित गणेश पंडाल के सामने आइटम सांग बजने पर मामला गरमा गया। प्रतिमा का स्वरूप देखने के बाद बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। उन्होंने हंगामा करते हुए प्रतिमा के विसर्जन की मांग की। मौके पर हालात तनावपूर्ण हो गए और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए प्रतिमा को कपड़े से ढक दिया। इस दौरान पंडाल में मौजूद कुछ लोगों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

फिलहाल समिति संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। वहीं, संगठन से जुड़े कार्यकर्ता इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

Related Articles