Raipur Crime : 4 साल से फरार डकैती का आरोपी गिरफ्तार

Raipur Crime : रायपुर। रायपुर पुलिस ने लगभग चार साल से फरार चल रहे एक शातिर और इनामी डकैत को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी धनी राम घृतलहरे न केवल डकैती और लूट के मामलों में वांछित था, बल्कि वह दो बार पुलिस की अभिरक्षा से नाटकीय अंदाज में फरार हो चुका था। इस बार जब पुलिस ने उसे घेरा तो उसने फिर भागने की कोशिश की, लेकिन इस प्रयास में वह घायल हो गया और आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

ये भी पढ़ें –मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 लोग हिरासत में

मिली जानकारी के अनुसार, थाना तुमगांव जिला महासमुंद के अपराध क्रमांक 141/2020 धारा 394, 34 भादवि. एवं अपराध क्रमांक 368/20 धारा 395, 459, 380 भादवि. के विचाराधीन बंदी धनी राम घृतलहरे पिता सरजू घृतलहरे उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम देवगांव, थाना खरोरा, जिला रायपुर, जो जिला जेल महासमंुद में निरूद्ध था। इसी दौरान बंदी धनी राम घृतलहरे का स्वास्थ्य खराब होने से जिला जेल महासमुंद के जेलकर्मियों द्वारा बंदी धनी राम घृतलहरे को उपचार हेतु डी.के.एस. सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रायपुर में दिनांक 17.05.2021 को भर्ती कराया था। उपचार के दौरान दिनांक 19.05.2021 को बंदी धनी राम घृतलहरे मौका पाकर डी.के.एस. सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रायपुर से फरार हो गया था, कि जिला महासमंुद के जेलकर्मी की रिपोर्ट पर आरोपी बंदी धनी राम घृतलहरे के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 33/2021 धारा 224 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा फरार आरोपी  धनी राम घृतलहरे की लगातार पतासाजी करते हुये दिनांक 11.11.2021 को फरार आरोपी धनी राम घृतलहरे को थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर चापहिया वाहन में रायपुर लाने के दौरान थाना विधानसभा क्षेत्र में आरोपी धनीराम घृतलहरे शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये वाहन के कांच को तोड़कर, पुलिसकर्मियों को कांच के टुकड़े से मारकर चोट पहुंचाकर हथकड़ी सहित पुनः अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 437/21 धारा 186, 224, 332, 353, 427 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फरार आरोपी धनी राम घृतलहरे के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण व अन्य माध्यमों से लगातार पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी धनी राम घृतलहरे की रायपुर उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के ठिकाने में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिससे उसके दोनों पैर में चोट लगी है। आरोपी धनी राम घृतलहरे को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

आरोपी धनी राम घृतलहरे अपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्ध डकैती, लूट व अभिरक्षा से फरार होने के कुल 05 अपराध पंजीद्ध होने के साथ ही आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय  द्वारा स्थायी वारंट भी जारी किया गया है। आरोपी धनी राम घृतलहरे के विरूद्ध पंजीबद्ध अपराध –

01. थाना आरंग जिला रायपुर अपराध क्रमांक 368/2020 धारा 459, 380, 395 भादवि.।

02. थाना गोलबाजार जिला रायपुर अपराध क्रमांक 33/2021 धारा 224 भादवि.।

03. थाना विधानसभा जिला रायपुर अपराध क्रमांक 437/2021 धारा 186, 224, 332, 353, 427 भादवि.।

04. थाना तुमगांव जिला महासमंुद अपराध क्रमांक 141/2020 धारा 394, 34 भादवि.।

05. थाना तुमगांव जिला महासमंुद अपराध क्रमांक 368/2020 धारा 395, 459, 380 भादवि.।

गिरफ्तार आरोपी – धनीराम घृतलहरे पिता सरजू घृतलहरे उम्र 30 वर्ष निवासी ब्लॉक 12 मकान नंबर 28 पीएम आवास टेकारी मोड़ दलदलसिवनी थाना पंडरी (मोवा ) रायपुर

Advertisement

Related Articles