आशिकी में कांटा बने पति की हत्या, पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश; ऑनलाइन मंगाया जहर, दही में मिलाकर खिलाया

हाइलाइट्स :
  • पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जहर देकर मौत के घाट उतारा।
  • शक होने पर मृतक की माँ ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद हुआ मामले का खुलासा।
  • प्रेमी ने ऑनलाइन जहर मंगवाकर घर पर भेजा था, दो बार दिया गया जहर।
  • पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

फिरोजाबाद | जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जहाँ एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली। अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने उसे दो बार जहर दिया। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

ये भी पढ़ें – ड्रम कांड के बाद अब टाइल्स कांड : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव कमरे में दफनाकर ऊपर टाइल्स लगा सोती रही

मामला टूंडला थाना क्षेत्र के उलाऊ गाँव का है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँव के निवासी सुनील कुमार की 14 मई को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सुनील की माँ राम ढकेली को अपनी बहू शशि की गतिविधियों पर संदेह हुआ। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की।

पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पता चला कि मृतक सुनील की पत्नी शशि का गाँव के ही एक युवक यादवेंद्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने जब शशि को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पूरी साजिश का राज खोल दिया।

शशि ने बताया कि उसने अपने प्रेमी यादवेंद्र के साथ मिलकर पति सुनील को मारने की योजना बनाई थी। यादवेंद्र ने ऑनलाइन जहर मंगवाया और सीधे सुनील के घर पर भिजवा दिया। शशि ने बताया कि उसने एक बार नहीं, बल्कि दो बार पति को जहर दिया। पहली कोशिश 13 मई को की गई, जब उसने खाने में जहर मिला दिया, लेकिन इलाज के बाद सुनील की जान बच गई। इसके अगले ही दिन, 14 मई को, उसने दही में जहर मिलाकर सुनील को खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी पत्नी शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र, दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर जहर की पुड़ियों के रैपर और वह कटोरी भी बरामद कर ली गई है, जिसमें जहर मिलाकर दही परोसा गया था। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

Related Articles