आशिकों के लिए पत्नी और बेटी बनीं पति की कातिल, 5 गिरफ्तार


मेरठ, उत्तर प्रदेश। मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में हुए सुभाष हत्याकांड का पुलिस ने दिल दहला देने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, यह कोई बाहरी दुश्मनी नहीं, बल्कि रिश्तों के कत्ल की एक खौफनाक साजिश थी, जिसे मृतक की अपनी पत्नी और बेटी ने ही रचा था। अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे सुभाष को रास्ते से हटाने के लिए मां-बेटी ने अपने-अपने प्रेमियों के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी कविता, बेटी सोनम समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


ये भी पढ़ें –कातिल पत्नी : अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
क्या है पूरा मामला?

गत 23 जून को जानी क्षेत्र में सुभाष उपाध्याय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुभाष के बेटे आयुष उपाध्याय की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच में परिवार के भीतर ही गहरे मतभेद और अवैध संबंधों की बात सामने आई।
सुभाष की पत्नी कविता का सिसौला निवासी गुलजार से और उसकी छोटी बेटी सोनम का कंकरखेड़ा निवासी विपिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुभाष इन दोनों रिश्तों का पुरजोर विरोध कर रहा था, जिसके चलते घर में आए दिन कलह होती थी। इस विरोध से तंग आकर कविता और सोनम ने सुभाष को ही रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली।
ऐसे दिया गया हत्या को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, मां-बेटी ने अपने प्रेमियों गुलजार और विपिन को हत्या के लिए तैयार किया। हत्या में इस्तेमाल होने वाला तमंचा कविता के प्रेमी गुलजार ने मुहैया कराया। 23 जून की शाम जैसे ही सुभाष अपने खेत पर जाने के लिए निकला, सोनम और कविता ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए यह सूचना अपने प्रेमियों को दे दी।
सूचना मिलते ही सोनम का प्रेमी विपिन अपने दोस्त शिवम उर्फ अजगर के साथ बाइक पर निकला और सुभाष की घेराबंदी कर ली। वहीं, गुलजार भी पास में ही घात लगाकर बैठा था। मौका देखते ही शिवम ने सुभाष की कमर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। विपिन ने तुरंत व्हाट्सएप कॉल कर सोनम और कविता को हत्या की सूचना दी। घायल सुभाष को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बेटी को प्यार का झांसा देकर मां ने बनाया कातिल
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि कविता ने अपनी बेटी सोनम को इस साजिश में शामिल करने के लिए उसे झांसा दिया था। उसने सोनम से वादा किया कि अगर वह पिता की हत्या में मदद करेगी, तो वह उसकी शादी उसके प्रेमी विपिन से करा देगी। अपने प्यार को पाने की चाह में सोनम अपने ही पिता की कातिल बन बैठी।
इंस्टाग्राम चैट से खुला राज
पुलिस ने जब सोनम का मोबाइल फोन जब्त कर उसकी जांच की, तो इंस्टाग्राम पर प्रेमी विपिन से हुई बातचीत से सारे राज खुल गए। पिता की हत्या के बाद सोनम ने विपिन को लिखा, “मैंने पापा के साथ गलत कर दिया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मुझे पापा को मरवाना नहीं चाहिए था। अब सबको जेल जाना पड़ेगा।” हालांकि, विपिन उसे लगातार भरोसा दिलाता रहा कि पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाएगी।
गिरफ्तार आरोपी:
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त तमंचा व बाइक भी बरामद कर ली है।
कविता: मृतक सुभाष की पत्नी
सोनम: मृतक सुभाष की बेटी
गुलजार: कविता का प्रेमी (निवासी- सिसौला, जानी)
विपिन: सोनम का प्रेमी (निवासी- जवाहर नगर, कंकरखेड़ा)
शिवम: विपिन का दोस्त (निवासी- जवाहर नगर, कंकरखेड़ा)