इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को बिलासपुर जिले के तखतपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें –गंगरेल में डूबने की झूठी कहानी रचने वाला युवक दिल्ली में मिला जिंदा, पुलिस ने पकड़ा, इस वजह से रची खुद के मौत की झूठी साजिश 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी करण यादव ने इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया। मिलने के दौरान करण यादव ने शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब देखा कि आरोपी शादी के अपने वादे से मुकर रहा है, तो उसने जामुल थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत अपराध क्रमांक 401/2025 दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश शुरू की गई और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने उसे बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पकरिया डिपरापारा से गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles