ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन तेज, आज कालीबाड़ी चौक में दर्ज कराया विरोध

61

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। प्रदेश में बढ़ते ईंधन के दामों के खिलाफ शिवसेना ने अपना प्रदर्शन तेज कर दिया है। मरीन ड्राइव और रेलवे स्टेशन के सामने प्रदर्शन करने के बाद शिवसेना ने शुक्रवार को कालीबाड़ी चौक में विरोध दर्ज कराया। एक शिवसैनिक को गब्बर सिंह का वेश धारण कराकर शिवसेना ने आम जनता को महंगाई का गब्बर सिंह दिखाया। मानव श्रृंखला बनाकर एक नाटकीय रूप में जनता को सम्बोधित करते हुए शिवसेना हर जगह विरोध कर करा रही है। शिवसेना रायपुर जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख (सन्नी) ने कहा कि बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर केंद्र और राज्य सरकार ने जल्द से जल्द इस सम्बन्ध में संज्ञान नहीं लिया तो पेट्रोल और डीजल 100 रूपए प्रति लीटर ही जाएगा। शशांक ने आगे कहा कि जबतक ईंधन के दाम कम नहीं होंगे विरोध होता रहेगा और आगे ज्यादा उग्र प्रदर्शन करने की सम्भावना बढ़ जाएगी जिसके लिए राज्य और केंद्र सरकार जिम्मेदार रहेगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख (सन्नी), रेशम जांगड़े, सूरज साहू, एचएन सिंह, राहुल सोनवानी, चंदकान्त वर्मा, विक्की निर्मलकर,प्रफुल्ल साहू, मो.आकिब खान, नेहा तिवारी,सोना साहू, माधवी महानाद,रूही राव, विक्की निषाद,संतोष मार्कण्डेय, बल्लू जांगड़े, संजय सोनकर ,प्रकाश यादव, सुरेश तिवारी, महावीर,विजय सेन,रोहित मार्कण्डेय सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।

IMG 20240420 WA0009
मास्क अप अभियान को मिला शिवसेना का साथ