CG News : वन विभाग ने की  तेंदुए की खाल बरामद, आरोपी फरार

58
20240502194212 tendua khaal (1) (1)
20240502194212 tendua khaal (1) (1)
kabaadi chacha
CG News : वन विभाग ने की  तेंदुए की खाल बरामद, आरोपी फरार
CG News :  रायगढ़।  वन विभाग और उड़न दस्ता ने आज एक सफल अभियान में सत्तीगुड़ी चौक के आगे शर्मा गली में सागर सिलाई मशीन के घर से तेंदुए की खाल बरामद की। वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आकाश वर्मा नामक व्यक्ति के घर में बाघ की खाल रखी गई है। इस सूचना के आधार पर वन विभाग, उड़न दस्ता और कोतवाली पुलिस की टीम ने सर्च वारंट लेकर छापेमारी की।
तलाशी के दौरान, टीम को बाथरूम के ऊपर के एक सेक्शन में कार्टून के अंदर तेंदुए की खाल मिली। खाल लगभग 5 फीट लंबी है और ऐसा अनुमान है कि तेंदुए का शिकार कुछ दिनों पहले ही किया गया था।
टीम के पहुंचने से पहले ही आकाश वर्मा फरार हो गया था। वन विभाग ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि तेंदुए की खाल कहां से लाई गई थी, शिकार कहां किया गया था और इसे कहां भेजा जाना था। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है।
IMG 20240420 WA0009
ब्रेकिंग - राजधानी रायपुर में गणेश उत्सव को लेकर कलेक्टर ने जारी किये निर्देश