रायपुर में फर्जी IB अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में इंटेलिजेंस ब्यूरो (I.B) का फर्जी अधिकारी बनकर घूमने वाले एक अंतर्राज्यीय जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को आमानाका थाना पुलिस ने एक सामान्य वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा। वह तेज रफ्तार में लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और जब पुलिस ने चालानी कार्रवाई के लिए उसे रोका, तो उसने रौब दिखाने के लिए अपना फर्जी आई.बी. कार्ड दिखा दिया।

ये भी पढ़ें – 01 सितंबर से पेट्रोल पंप एसोसिएशन जिले में शुरू करेगा “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान

मामला 31 अगस्त का है, जब आमानाका थाना पुलिस चंदनडीह चौक, जीई रोड के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक एक्टिवा (क्रमांक MP04YJ1386) का चालक तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए गुजरा, जिसे पुलिस टीम ने रोका।

जब पुलिस ने चालानी कार्रवाई शुरू की तो युवक ने रौब दिखाते हुए खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (I.B) में ‘सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी’ बताया। उसने अपना आईडी कार्ड दिखाया, जिस पर भारत सरकार का मोनोग्राम और ‘गृह मंत्रालय’ लिखा हुआ था, और चालान काटने से मना करने लगा।

पुलिस को युवक के हाव-भाव और आईडी कार्ड पर संदेह हुआ। जब कार्ड की तत्काल तस्दीक की गई तो वह पूरी तरह से फर्जी निकला। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी इस फर्जी कार्ड का इस्तेमाल कर आम लोगों पर रौब दिखाता था और उनके साथ छल करता था।

आमानाका थाना पुलिस ने आरोपी विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

नाम: विशाल कुमार (29 वर्ष)

पिता: राजीव कुमार

निवासी: भोपाल, मध्य प्रदेश

वर्तमान पता: टैगोर नगर, टिकरापारा, रायपुर

Advertisement

Related Articles