कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने मुख्य सचिव सहित विभागों के सचिवों को सौंपा मांग पत्र – बीरेश शुक्ला

112
images 30 1
images 30 1

रायपुर! प्रदेश के सभी निर्माण विभाग के टेंडर बहिष्कार से काम काज चरमरा गया है! किसी भी निर्माण विभाग मै टेंडर प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है! इसका असर सीधे तौर पर प्रदेश के निर्माण कार्यों पर पड़ेगा, जो अगले दो-तीन महीने में होने हैं! क्योंकि जो टेंडर जारी किए गए हैं वह सभी सड़क बिल्डिंग नहर नाली और पुल पुलिया के निर्माण से संबंधित है! जिनका निर्माण जून के दूसरे सप्ताह से ही शुरू होना था परंतु कांट्रेक्टर्स के सामने बड़ी चुनौती बढ़ते मटेरियल के दामों को लेकर है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने जारी बयान में कहा है कि प्रदेश के कॉन्ट्रैक्टरो को संघर्ष करना पड़ रहा है! क्योंकि बाजार और बैंकों से कर्ज लेकर अभी तक किसी तरह कॉन्ट्रैक्ट निर्माण कार्य कराने में लगे रहे, परंतु संभव नहीं हो पाने के कारण मजबूरी में 14 मई से टेंडर बहिष्कार का ऐलान करना पड़ा, जो कि गुरुवार को 13वे दिन पूरे विभागों में टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह से ठप रही है! एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के तहत जब तक शासन प्रशासन द्वारा प्रदेश के मांगो के निराकरण के लिए ठोस पहल और निर्णय नहीं लिए जाते तब तक संघर्ष जारी रहेगा!

सभी बड़े अफसरों तक पहुंचा मांग पत्र “फिर भी चुप्पी ”
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने बताया कि कॉन्ट्रैक्टरों की मांगों का प्रतिवेदन मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित सभी निर्माण विभागों के सचिवों तक पहुंचा दिया है! परंतु अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जाना समझ से परे है! क्योंकि 14 मई से टेंडर बहिष्कार के साथ ही निर्माण विभाग के तकनीकी प्रमुख अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सभी ने कॉन्ट्रैक्टरों की मांगों को जायज माना है! शुक्ला ने बताया है कि इन प्रमुख अफसरों के अलावा वेयरहाउस कॉरपोरेशन कृषि उपज मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालको को भी मांग पत्र सौंपा! एसोसिएशन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पूरा भरोसा है कि जिस तरह अनेक कर्मचारी और अधिकारी संघो और संगठनों की मांगों का निराकरण करने में माननीय मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बड़ा दिल दिखाया है उसी तरह छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन की मांगों का भी निराकरण कराने के लिए अफसरों को आदेशित करेंगे

IMG 20240420 WA0009
नगर निगम जोन 6 ने मारबल लाइन में रिंग रोड नम्बर 1 की नाली के ऊपर रेत, गिट्टी डालकर निकास व्यवस्था को जाम किये जाने पर सम्बंधित से 10000 रूपये सड़क बाधा शुल्क वसूला,लगभग एक डम्पर रेत, गिट्टी जप्त की