कैट सी.जी. चैप्टर ने “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ, छत्तीसगढ डिस्पोजल एसोसियेशन एवं पैकेज ड्रिकिंग वाटर एसोसियेशन के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत हुए

84
IMG 20220217 WA0019 1
IMG 20220217 WA0019 1

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में कैट टीम का एक प्रतिनिधी मंडल ने छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ, छत्तीसगढ डिस्पोजल एसोसियेशन एवं पैकेज ड्रिकिंग वाटर एसोसियेशन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ, छत्तीसगढ डिस्पोजल एसोसियेशन एवं पैकेज ड्रिकिंग वाटर एसोसियेशन के पदाधिकारियों से मुलाकात किया। एसोसियेशनो के पदाधिकारियों ने व्यापार में आ रही समस्याओं से टीम कैट को अवगत कराया। जो निम्नानुसार है :-

1. प्लास्टिक वेस्ट पर जीएसटी दर 5 प्रतिशत था जिसे बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। जिसे वापस कर पुनः
5 प्रतिशत किया जाना चाहिए।
2. प्लास्टिक रिसायकल उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
3. जीएटी में बहुत विंसगतियां है, जीएसटी का सरलीकरण होना चाहिए।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ, छत्तीसगढ डिस्पोजल एसोसियेशन एवं पैकेज ड्रिकिंग वाटर एसोसियेशन के व्यापारियों को व्यापार में आ रही समस्याओं को शीघ्र ही संबधित मंत्रालय एवं विभाग को अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण एवं सुझाव कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा दिया जायेगा।

ई-कॉमर्स बढ़ रहा है लेकिन अनिवार्य जीएसटी पंजीकरण का प्रावधान छोटे व्यापारियों के लिए एक बाधा है

व्यापारी संवाद में छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ, छत्तीसगढ डिस्पोजल एसोसियेशन एवं पैकेज ड्रिकिंग वाटर एसोसियेशन एवं कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, वाशु माखीजा, सुरिन्द्र सिंह, भरत जैन, नरेश गंगवानी, प्रीतपाल बग्गा, नरेश पाटनी, जयराम कुकरेजा, अवनीत सिंह, सफीक अमन, शंकर बजाज, विजय हेमानी, संतोष जैन, मनोज कुमार अग्रवाल, जीवत बजाज, संजय अग्रवाल एवं जितेन्द्र बजाज आदि ।

 

IMG 20240420 WA0009