खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने प्रभार जिले बालोद के लिये चिकित्सा उपकरण व अन्य सामग्री रवाना की

62
kabaadi chacha

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने अपने प्रभार जिले बालो के लिये चिकित्सा उपकरण व अन्य सामग्रियाँ रवाना की। आज मंत्री अमरजीत भगत के आवास सरगुजा कुटीर से वाहन हरी झंडी दिखाकर बालोद के लिये रवाना किया। इस वाहन में ऑक्सीजन फ्लोमीटर फेसशील्ड सहित अनेक सामग्रियाँ थीं। मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार वे अपने प्रभार जिलों की ज़रूरतों का ध्यान रख रहे हैं। मंत्री अमरजीत भगत ने प्रभार जिलों के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र का भी ध्यान रख रहे हैं। खाद्यमंत्री अमरजीत भगत की पहल पर बालोद में सेंट्रल ऑक्सीजन पाइपलाईन 100, हॉस्पिटल बेड 100, गद्दे 100, बेडसाइज लॉकर 100, ओवरबेड ट्रॉली 100, बीएमडब्लू बाल्टी 10, बीएमडब्ल्यू बैग 1200, डिस्पोज़ेबल चादरें 1200, तकिये 300, बीएमडब्ल्यू ट्रॉली 10, पल्स ऑक्सीमीटर 100, शव कवर 500, फेस शील्ड 500 और ऑक्सीजन फ्लो मीटर 150 की आपूर्ति की गई।
हाल ही में उन्होंने सीतापुर, जशपुर, सरगुजा, बालोद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और कोविड केयर सेंटर्स में उपचार सामग्रियाँ और उपकरणों की कई खेप भिजवाई हैं। गौरतलब है कि आज शाम चार बजे मंत्री अमरजीत भगत जशपुर में 420 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन संयंत्र का शुभारंभ भी करेंगे। इस समय को कोविड के बढ़ते मामलों के मद्दे नज़र ऑक्सीजन सिलेंडर्स की देशव्यापी मांग है। छत्तीसगढ़ सरकार के निरंतर प्रयासों से छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। हालांकि संक्रमण का जोखिम अब भी है, इसलिये सरकार द्वारा बेहद सावधानी बरती जा रही है।

IMG 20240420 WA0009
CG : 10वीं पास युवतियों के लिए खुशखबरी, मल्टीनेशनल कंपनियों में साॅफ्टवेयर इंजीनियर की जाॅब गारंटी