घरेलू विवाद को लेकर पिता की हत्या करने वाला हत्यारा पुत्र हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी गिरफ्तार

69

रायपुर। प्रार्थिया श्रीमती हरजीत कौर ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टाटीबंध कालोनी में अपने पति झिरमल सिंह के साथ रहती है तथा प्रार्थिया का पति ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता था। प्रार्थिया का एक पुत्र हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी तथा एक पुत्री सिमरनजीत है। पुत्र हरप्रीत सिंह अपने पिताजी के साथ ट्रांसपोर्ट में सहयोग करता था। करीब दो वर्ष पूर्व से प्रार्थिया के पति झिरमल सिंह तथा पुत्र हरप्रीत सिंह का अनबन चल रहा था तथा ट्रांसपोर्ट के कार्य को लेकर दोनों के मध्य आये दिन विवाद झगड़ा होता रहता था। दिनांक 14.09.2021 को रात्रि प्रार्थिया खाना खाकर घर का दरवाजा बंद कर कमरे में सोई थी तथा उसका पति झिरमल सिंह हाॅल में सोया था इसी दौरान रात्रि करीबन 12ः00 बजे हरप्रीत सिंह घर आकर किसी बात को लेकर झिरमल सिंह से झगड़ा विवाद एवं मारपीट करने लगा तथा हरप्रीत सिंह ने झिरमल सिंह के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से मारकर झिरमल सिंह की हत्या कर फरार हो गया। जिस पर थाना आमानाका में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 251/21 धारा 302 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा हत्या के लंबित अपराधों की समीक्षा करते हुए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को हत्या के लंबित मामलों के त्वरित निकाल करने के साथ ही मामलों में आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आकाश राव, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक सुश्री रत्ना सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी आमानाका श्री याकुब मेमन को उक्त प्रकरण में आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। चूंकि प्रकरण में घटना के बाद से आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी लगातार फरार चल रहा था। जिसकी थाना आमानाका पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, तकनीकी विश्लेषण व अन्य माध्यमों से लगातार पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान आरोपी की उपस्थिति भिलाई में होना पाये जाने से थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व के थाना आमानाका पुलिस की टीम द्वारा भिलाई रवाना होकर आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं। पूछताछ में आरोपी द्वारा पंजाब के अमृतसर में जाकर छिपना एवं कुछ दिनों पूर्व ही भिलाई आना बताया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त घातक व धारदार हथियार जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

IMG 20240420 WA0009
300 राशन दुकानों में 6 करोड़ का घोटाला, प्रशासन में मचा हड़कंप