चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक महिला सहित 5 आरोपी आईटी एक्ट में गिरफ्तार

159
FB IMG 1683526253264
FB IMG 1683526253264
kabaadi chacha

रायगढ़। इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेट एक्सेस करने वाले और शेयर करने वालों पर रायगढ़ पुलिस की सायबर सेल और शहर के थानों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली में 03, कोतरारोड़ में 02 एवं थाना जूटमिल में 01 टीप लाइन पर आईटी एक्ट की धारा 67 (बी) के तहत अपराध दर्ज बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । जिले के थाना चक्रधरनगर, घरघोड़ा, खरसिया को प्रेषित सायबर टीप लाइन जांच में हैं, जिनमें भी शीघ्र अपराध दर्ज कर आरोपियों पर विधि सम्मत कार्यवाही किया जावेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्राय: देखा जा रहा है कि बार-बार चेतावनी के बावजूद भी लोगों के द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के कंटेंट मोबाइल पर देखे जाते हैं । ऐसे सभी सोशल साइट राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की निगरानी में हैं, जो सोशल साइट पर ऐसे कंटेंट, फोटो, वीडियो शेयर करने वालों को चिन्हांकित कर उन पर कार्यवाही करती है । एनसीआरबी द्वारा पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर को लगातार ऐसे प्रकरणों में विस्तृत जांच कर कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन प्रेषित किया जाता रहा है जिस पर जिले में अभियान स्तर पर आईटी एक्ट की धारा 67 (बी) के तहत कार्यवाही किया जा रहा है ।

आईटी एक्ट की धारा 67 (बी) को सरल शब्दों में इस प्रकार समझा जा सकता है कि “कोई व्यक्ति अश्लील या अभद्र या यौन रूप से स्पष्ट रूप से बच्चों को चित्रित करने वाले किसी भी इलेक्ट्रॉनिक रूप में पाठ या डिजिटल चित्र बनाता है, एकत्र करता है, खोजता है, ब्राउज़ करता है, डाउनलोड करता है, विज्ञापन करता है, प्रचार करता है, आदान-प्रदान करता है या वितरित करता है” । वह आईटी एक्ट की धारा 67 (बी) के तहत दोषी होगा । इस अपराध में पहली दोषसिद्धि पर दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि पांच वर्ष तक की हो सकती है और जुर्माने से, जो दस लाख रुपए तक बढ़ाया जा सकता है और दूसरी या पश्चात्वर्ती दोषसिद्धि की दशा में, दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि हो सकती है, दंडित किया जाएगा। सात साल तक का विस्तार और जुर्माना जो दस लाख रुपये तक हो सकता है।

छत्तीसगढ़ चेंबर एवं कैट सीजी चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित "चेंबर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट" के दूसरे नॉकआउट राउंड में रायपुर टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन ने अपने खेल का दम दिखाया

इसी क्रम में विगत दिनों पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से प्राप्त चाइल्ड पोर्नोग्राफी संबंधी टीप लाइन (NCRB का पत्र) की विस्तृत जांच के आधार पर थाना कोतवाली में 03, कोतरारोड़ में 02 एवं जूटमिल में 01 अपराध धारा 67 (बी) आईटी एक्ट के तहत कायम किये गये हैं । मामले की जांच पर थाना कोतवाली के अपराध में आरोपी-
(1) मोहम्द वसीम उर्फ भोपू पिता मो अशरफ 22 साल निवासी शाहपुर थाना मनियारी, जिला मुज्फरपुर बिहार हाल मुकाम दीनदयाल कालोनी रायगढ़
(2) महिला आरोपी जूटमिल थानाक्षेत्र जिस पर दो अलग-अलग मामले दर्ज । थाना कोतरारोड़ के अपराध में आरोपी-
(1) अमित खलखो पिता अलबिनुस खलखो उम्र 19 वर्ष निवासी गोरखा थाना कोतरारोड जिला रायगढ
(2) सौरभ शर्मा पिता दिलीप शर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी म.नं. 820, वार्ड नं. 12, गौतरा, थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग. हाल मुकाम मकान नंबर 7 फेस 2 कृष्णवाटिका रायगढ़ छत्तीसगढ़ कोतरारोड़ तथा थाना जूटमिल के अपराध में आरोपी-
(1) शुभम राय पिता रमेश रॉय उम्र 25 साल निवासी झोपड़ीपारा थाना जूटमिल रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार द्वारा बीते दिनों पुलिस मुख्यालय में ली गई कार्यशाला के परिपालन में सभी थाना, चौकी प्रभारियों और साइबर सेल के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सायबर टीप लाइन पर विधिवत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । साथ ही साथ जिले में साइबर संबंधी जागरूकता अभियान में तेजी लाने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा लगातार कार्यशाला आयोजित की गई और समस्त थानों के चिन्हांकित स्टाफ को बुलवाकर उन्हें सायबर क्राइम पोर्टल पर कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिलवाया गया । साथ ही साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाने संबंधी निर्देश दिए गए जिस क्रम में पिछले बुधवार को साइबर सेल की टीम द्वारा शिव कानन कॉलोनी में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । एसएसपी रायगढ़ के निर्देशन पर सायबर सेल और सभी थानों में “सायबर हेल्प डेस्क” बनाये जा रहे हैं । इस हेल्प डेस्क द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के पीड़ित की हर संभव मदद करें । सायबर फ्रॉड के पीड़ित समय रहते हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल कर मदद लें अथवा सायबर सेल या नजदीकी थानों मे जाकर CCTNS के सायबर पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराएं। सायबर पोर्टल ऑटो ट्रैकिंग कर पैसा होल्ड कराकर वापस करने मे मदद करती है या पीड़ित Cybercrime.gov.in पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा के लिए पहुंचें रायपुर, भक्तों ने जमकर किया स्वागत.

रायगढ़ के संवेदनशील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा “जनचेतना” जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किये जाने वृहद रूप से अभियान चलाने साइबर सेल एवं सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिस पर लगातार विभिन्न थानाक्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । आज थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम चंघोरी में जन चेतना चौपाल लगाकर साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी, महिला से संबंधित होने वाले अपराध नशा मुक्ति अभियान, यातायात नियमों के संबंध में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया ।।              FB IMG 1683526770538 FB IMG 1683526773369 FB IMG 1683526781966 FB IMG 1683526251258 FB IMG 1683526248981 FB IMG 1683526246082

IMG 20240420 WA0009