चेम्बर-कैट सी.जी.चेप्टर के टीकाकरण अभियान का दसवां दिन…… 90 वर्ष की जागरूक महिला ने चलने में असमर्थ होने के बावजूद कार में बैठकर टीका लगवाई

60

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा , कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानंद जैन, कैट के महामंत्री सुरेन्द्र सिंग, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (छ.ग.चेप्टर) के तत्वाधान में आज दिनांक 01 जुलाई 2021, गुरूवार डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, रविभवन व्यापारी संघ, रामसागरपारा/स्टेशन रोड/जनक बाड़ा/ तेलघानी नाका , एम.जी.रोड, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया रायपुर शाखा, CCCI/CAIT बढ़ते कदम, देवेन्द्रनगर के सदस्यों, कर्मचारियों एवं आम नागारिकों का टीकाकरण किया गया।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा टीकाकरण अभियान में प्रदेश के जिला प्रभारी श्री विक्रम सिंहदेव एवं संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता एवं विकास आहूजा, तथा सह-संयोजक-प्रवीण पटेल, वैभव सिंहदेव, रजत छाबड़ा, कांति पटेल, राम मंधान रवि ग्वालानी ने बताया कि टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दिनांक 02 जुलाई 2021, शुक्रवार को डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, रविभवन व्यापारी संघ, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट इंडिया रायपुर शाखा, CCCI/CAIT बढ़ते कदम, देवेन्द्रनगर के सदस्यों,कर्मचारियों एवं आम नागारिकों का टीकाकरण किया जायेगा।

श्री पारवानी ने कहा कि चेम्बर की योजना के मुताबिक स्वयं व्यापारी, उनका परिवार , उनके कर्मचारी सभी को वैक्सीन लगवाना आवश्यक है। वैक्सीनेशन ही हमको बचा सकता है, साथ ही साथ प्रत्येक व्यापारी एवं आम नागरिक स्वतः ही मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाये रखें एवं निश्चित अंतराल में हाथ धोने एवं सेनेटाइज करने की आदत डाल लेवें । सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने एसोसियेशन के सभी सदस्यों एवं आसपास के दुकानदारों और उनके कर्मचारियों एवं आसपास के लोगों भी को वैक्सीन लगवायें।

रायपुर पश्चिम के 256 बूथों पर सुना गया "मन की बात" कार्यक्रम

श्री पारवानी ने बताया कि प्रादेशिक स्तर पर चेम्बर-कैट सी.जी.चेप्टर के टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 13 टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण किया जा रहा है, जिसमें दुर्ग में मोहम्मद अली हीरानी, प्रहलाद रूंगटा,दर्शन लाल ठोकवानी एवं श्री महेश नेतृत्व में तीन केन्द्रों में सिंधी गुरूद्वारा शदाणी नगर एवं गंजपारा, बिलासपुर में दो केन्द्रों गुरूद्वारा एवं राजीव प्लाजा एवं लालालाजपतराय स्कूल में सराफा एसोसियेशन के साथ प्रदेश के कैट उपाध्यक्ष राजीव सराफ के नेतृत्व में, अंबिकापुर में कुण्डला सिटी मार्केट, तिल्दा में हरे माधव भवन में टीकाकरण हुआ। यह शिविर 7 दिनों तक चलेगा। राजनांदगांव में बढ़ते कदम में लोगों ने टीका लगवाया और यह शिविर लगातार 30 जून 2021 तक चलेगा। इसके साथ ही रायगढ़ जिला में टीकाकरण का महाअभियान की शुरूआत हुई। मुंगेली में चेम्बर मंत्री प्रवीण वैष्णव, वरिष्ठ सदस्य जेठमल कोटड़िया एवं श्रीकांत गोवर्धन एवं गरियाबंद में चेम्बर मंत्री अरेन्द्र पहाड़िया एवं वरिष्ठ सदस्य लालचंद मेघवानी के नेतृत्व में टीकाकरण हुआ। धमतरी में चेम्बर उपाध्यक्ष कैलाश कुकरेजा के नेतृत्व में सिंधी धर्मशाला में, मनेन्द्रगढ़ में आनंद अग्रवाल, मनीष एवं कमल पोद्दार के नेतृत्व में राजस्थान भवन में टीकाकरण किया गया। प्रदेश के अन्य जिलों में भी टीकाकरण केन्द्र प्रारंभ हो चुका है।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा टीकाकरण अभियान में प्रदेश के जिला प्रभारी श्री विक्रम सिंहदेव एवं संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता एवं विकास आहूजा, तथा सह-संयोजक-प्रवीण पटेल, वैभव सिंहदेव, रजत छाबड़ा, कांति पटेल, राम मंधान रवि ग्वालानी ने बताया कि टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दिनांक 01 जुलाई 2021, गुरूवार डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, रविभवन व्यापारी संघ, रामसागरपारा/स्टेशन रोड/जनक बाड़ा/ तेलघानी नाका , एम.जी.रोड, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट आॅफ इंडिया रायपुर शाखा, CCCI/CAIT बढ़ते कदम, देवेन्द्रनगर के सदस्यों,कर्मचारियों एवं आम नागारिकों का टीकाकरण किया जायेगा।

दलदल सिवनी हत्याकांड में शामिल 2 फरार आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों की हुई थी हत्या

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने सभी दुकानदारों से अपील की है वे कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यापार करे एवं उनके दुकान-संस्थान में आने वाले ग्राहकों को भी प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करवाना सुनिश्चित करें । इसके साथ ही मार्केट में अनाउंसमेंट के जरिए डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, वैक्सीन लगवाना आदि की सूचनाएं देने का प्रयास आवश्यक रूप से करें ।

 

IMG 20240420 WA0009