छत्तीसगढ़ की नेटबॉल टीम ने सेंट्रल ज़ोन चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन, रायपुर के 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया राज्य का मान



रायपुर। गाज़ियाबाद में आयोजित Central Zone Netball Championship 2025 में छत्तीसगढ़ की महिला और पुरुष नेटबॉल टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि ने न केवल राज्य का गौरव बढ़ाया, बल्कि रायपुर जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर साबित किया।
ये भी पढ़ें –CG IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 अधिकारियों का तबादला
प्रतियोगिता में रायपुर जिले के कुल 6 खिलाड़ियों का चयन राज्य की टीम में हुआ, जिनमें महिला वर्ग से एकता पटेल, दिव्यांशी खोब्रागड़े और नम्रता वर्मा शामिल हैं। वहीं पुरुष वर्ग से सुनील धितलेहरे, शीतल नायक और आर्यन साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
टीम के कोच श्री अमन भोई (रायपुर) के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने अनुशासन, समर्पण और टीम भावना का परिचय देते हुए यह उपलब्धि हासिल की। खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ रायपुर के पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
अध्यक्ष श्री सैय्यद रज़ा ने खिलाड़ियों के उत्साह और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएगी। साथ ही उन्होंने टीम को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ रायपुर के अन्य पदाधिकारी— उपाध्यक्ष श्री गणेश गौशेवक, सचिव श्री अनूप यदु, कोषाध्यक्ष श्री गुरजीत सिंघी, संयुक्त सचिव श्रीमती निधि पांडे, और सदस्य श्रीमती शकुंतला पटेल व श्री हर्ष दुबे —ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रकट कीं।










