छत्तीसगढ़ के 8 और छात्र लौटे यूक्रेन से, अधिकारी ने की पुष्टि

71
IMG 20220301 WA0013
IMG 20220301 WA0013

रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्यार्थी यूक्रेन से लौट आए हैं। ये विद्यार्थी अभी दिल्ली में है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नियुक्त लाइजन अधिकारी गणेश मिश्रा ने इसकी पुष्ठि की है। अब तक कुल 21 लोग यूक्रेन से लौटे हैं। इन विद्यार्थियों को रायपुर लाने की व्यवस्था की जा रही है।दरअसल यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. इसके तहत मंगलवार को रोमानिया से 218 भारतीयों को लेकर एक विमान दिल्ली पहुंचा. इसके अलावा हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से भी एक विमान दिल्ली पहुंचा है. इसमें 216 भारतीयों को वापस लाया गया है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीयों का स्वागत किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार यूक्रेन में फंसे हर भारतीय को वापस लाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. इसकी शुरुआत 26 फरवरी को हुई थी. इस मुहिम के तहत अब तक 2 हजार से ज्यादा भारतीयों का वापस लाया जा चुका है. बीते दिन बुडापेस्ट से 240 भारतीयों को लेकर एक विमान दिल्ली पहुंचा था. इस बीच सरकार ने ऑपरेशन गंगा में वायुसेना को जोड़ने का भी फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना को निर्देश भी दिए हैं. आज मंगलवार से वायुसेना का सी-17 विमान भारतीयों को वापस लाएगा. रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज छठा दिन है. युद्ध की शुरुआत 24 फरवरी को शुरू हुई थी. सोमवार को बेलारूस की सीमा पर रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता हुई. हालांकि बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला.

IMG 20240420 WA0009
शिक्षकों की पदोन्नति उपरांत किए गए संशोधन आदेश निरस्तीकरण के संबंध में निर्देश