छत्तीसगढ़ चेम्बर ने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव को पत्र प्रेषित कर फार्म-18 वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 की असेसमेंट जमा करने की तिथि बढ़ाने हेतु मांग की

107

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि फार्म-18 वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 की असेसमेंट की अंतिम तिथि दिनांक 31 मार्च 2021 थी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा श्री टी.एस.सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पत्र प्रेषित कर निवेदन किया गया कि चूंकि माह अप्रेल से लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोविड-19 महामारी की वजह से व्यापारी- अधिवक्ता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चार्टर्ड एकाउंटेंट वार्षिक विवरणी प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे, इन तीनों वर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान आवागमन भी बंद रहा, व्यवसाय भी बंद रहे, ऐसी परिस्थिति में व्यापारियों को परेशानी हुई, जिसके कारण व्यापारी वर्ग कार्य करने में असमर्थ रहे। व्यापारी वर्ग को कोरोना महामारी काल में व्यवसाय प्रभावित होने के कारण असेसमेंट हेतु पर्याप्त समय नहीं मिलने के कारण 31 मार्च 2021 तक असेसमेंट जमा नहीं कर पाये।

चेम्बर पदाधिकारियों ने स्वास्थ्यमंत्री श्री सिंहदेव से आग्रह किया है कि उपरोक्त परिस्थियों को दृष्टिगत रखते हुए दोनों वर्षों के फार्म-18 प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को दिनांक 30-04-2021 एवं 30-06-2021 तक बढ़ाने की कृपा करें।

IMG 20240420 WA0009
सीजी चेम्बर ऑफ कॉमर्स - 45 प्लस वाले व्यापारियों और उनके कर्मचारियों के टीकाकरण अभियान को लेकर आज चेम्बर में बैठक