CG  : बिजली कंपनी का चेक चुरा कर 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का प्रयास , 2 गिरफ्तार

94
CG  : रायपुर: बिजली कंपनी का चेक चुरा कर 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का प्रयास , 2 गिरफ्तार
CG  : रायपुर: बिजली कंपनी का चेक चुरा कर 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का प्रयास , 2 गिरफ्तार
kabaadi chacha
CG  : बिजली कंपनी का चेक चुरा कर 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का प्रयास , 2 गिरफ्तार
CG  : रायपुर। रायपुर जिला के गुढ़ियारी थाने में दर्ज एक धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मामला है 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का। प्रार्थी मंदार षिलेदार, उप महाप्रबंधक, कार्यालय वरिष्ठ लेखाधिकारी 02 सीएसपीडीसीएल गुढ़ियारी रायपुर ने 19 अप्रैल 2024 को थाना गुढ़ियारी में अपराध दर्ज कराया था।
मिली जानकारी के अनुसार,  प्रार्थी मंदार षिलेदार उप महाप्रबंधक कार्यालय वरि. लेखाधिकारी 02 सीएसपीडीसीएल गुढ़ियारी रायपुर के द्वारा दिनांक 19.04.24 को अपराध दर्ज कराया गया था कि उनके कार्यालय से विद्युत कंपनी के बैंक खाते का एक चेक चोरी कर उस चेक में 03 करोड़ रूपये की राषि भरकर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर कंपनी 03 करोड़ रूपये को मेसर्स बग्स सॉफ्ट टेक प्राइवेट कंपनी के एक्सिस बैंक के खाते में आहरित करने का प्रयास किया गया है।
अपराध विवेचना दौरान बग्स सॉफ्ट टेक प्रा. लिमि. के डायरेक्टर बुद्व भगवान साहू की संलिप्तता अपराध मेें पाये जाने से आरोपी बुद्व भगवान साहू को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में आरोपी बुद्व भगवान साहू ने राजेष यादव एवं अन्य अज्ञात आरोपियो के साथ मिलकर अपराध करना बताया गया जिनकी पता तलाष की जा रही थी।
मामले में विवेचना दौरान पता चला कि राजेष यादव अपने साथी षिवदास गुप्ता के साथ मिलकर उक्त चेक को एक्सिस बैंक में लगाया था। दिनांक 02.05.24 को थाना डोंगरगाव जिला राजनांदगांव से सूचना प्राप्त हुई कि राजेष यादव उक्त थाना क्षेत्र के पर्यटक स्थल में षिवनाथ नदी में शराब पीकर नहाते समय डूबकर मौत हो गया है, एवं षिवदास गुप्ता साथ में है, सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार
प्रकरण में तत्काल थाना गुढ़ियारी से पुलिस टीम को थाना डोंगरगांव तस्दीक हेतु भेजा गया।
षिवदास गुप्ता से पूछताछ करने पर बताये कि कार्यालय वरि. लेखाधिकारी 02 सीएसपीडीसीएल गुढ़ियारी रायपुर में कार्यरत ठेका कर्मचारी राहुल शर्मा के द्वारा चेक चोरी कर अपने मित्र के माध्यम से कोमल महानदिया निवासी ग्राम खुंटटिकुली थाना डोंगरगांव से उक्त चेक को विड्रॉल करने हेतु संपर्क किया गया था जो षिवदास गुप्ता से परिचित होने से षिवदास गुप्ता को विड्रॉल हेतु बैंक खाते का प्रबंध करने कहा, षिवदास गुप्ता का परिचित राजेष यादव था जिसे षिवदास में 03 करोड़ की बड़ी राषि होने से किसी करंट एकाउंट की व्यवस्था करने कहा। राजेष यादव फायनेंस कराने के एजेंट का कार्य करता था जिसके पास बुद्व भगवान साहू अपनी कंपनी बग्स सॉफ्ट टेक प्रा. लिमि0 के फायनेंस हेतु संपर्क किया था। राजेष यादव ने बुद्व भगवान साहू को उक्त चेक अपने बैंक खाते मंे लेने राजी किया गया। दिनांक 06.03.24 को राहुल शर्मा ने भारत माता चौक गुढ़ियारी में चोरी किये चेक में राषि भरकर उसमें उप महाप्रबंधक मंदार षिलेदार का फर्जी हस्ताक्षर कर कोमल महानदिया, षिवदास गुप्ता की उपस्थिति में राजेष यादव को एक्सिस बैंक जाकर बग्स सॉफ्ट टेक प्रा0 लिमि0 के खाते मंे जमा करने दिया था। प्रकरण मंे षिवदास गुप्ता और राहुल गुप्ता को आज दिनंाक 03.052.24 को गिर0 किया गया है। आरोपी कोमल महानदिया फरार है।
IMG 20240420 WA0009
स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शैक्षिक व गैर शैक्षिक पदों के लिए आवेदन 20 मई तक