छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने D.P.Ed. परीक्षा 2025 का परिणाम किया घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित D.P.Ed. परीक्षा वर्ष 2025 का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 15 मई 2025 को घोषित कर दिया गया है।

मंडल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस वर्ष प्रथम वर्ष के 54 परीक्षार्थी एवं द्वितीय वर्ष के 48 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर अनुक्रमांक दर्ज कर अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles