छत्तीसगढ़ में स्थानीय उप निर्वाचन 2025

सचिव श्री सुखनाथ अहिरवार ने उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री सुखनाथ अहिरवार ने अपने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की प्रथम बैठक लेकर परिचय उपरांत आयोग की सामान्य कार्य प्रणाली तथा निर्वाचन की गतिविधियों की समीक्षा की। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री सुखनाथ अहिरवार की अध्यक्षता में यह बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवा रायपुर अटल नगर स्थित आयोग कार्यालय से संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के आगामी उप निर्वाचन 2025 के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई।
सचिव श्री अहिरवार ने नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आगामी उप निर्वाचन 2025 हेतु रिक्त पदों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने  नगरीय निकायों के आगामी उप निर्वाचन हेतु ई व्ही एम की उपलब्धता, त्रिस्तरीय पंचायतो के आगामी उप निर्वाचन हेतु मतपेटी की उपलब्धता, मतदान केंद्रों की संख्या, मतपत्र मुद्रण हेतु कागज की उपलब्धता, अमिट स्याही की आवश्यकता तथा स्थानीय निर्वाचन कार्यालयों में रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए उन्हें शीघ्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में  निर्वाचन से पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम, लॉजिस्टिक व्यवस्था, ईवीएम की उपलब्धता, बूथ स्तर पर व्यवस्थाएं, सुरक्षा मानक, तथा शिकायत निवारण तंत्र जैसे विषयों पर भी चर्चा किया गया।
सचिव श्री अहिरवार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों एवं समयबद्ध कार्ययोजना का पूरी निष्ठा और गंभीरता से पालन करें। इस अवसर पर आयोग के उप सचिव श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव अवर सचिव श्री प्रणय वर्मा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles