छत्तीसगढ़ में हुई प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत

94
IMG 20220624 WA0018
IMG 20220624 WA0018

छत्तीसगढ़ के अपने पहले प्रोडक्शन हाउस की हुई शुरुआत* छत्तीसगढ़ प्रदेश की कला एवं संस्कृति को ऑडियो वीडियो के माध्यम से प्रचारित – प्रसारित करने के लिए कोलाबक्स स्टूडियो लाइव नाम से संस्थान की शुरुआत हुई है | इस संस्था के माध्यम से छत्तीसगढ़ की पहचान कलाकृति को बेहतर तरीके से दुनिया के सामने रखने का प्रयास किया जाएगा | जिसमें छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति व कलाओं का ऑडियो वीडियो के माध्यम से प्रचारित – प्रसारित किया जाएगा | आज एक पत्रकार वार्ता में कोला बक्स स्टूडियो लाइव के संचालक कु. कलश जैन व मनदीप सिंह सिंघोत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में मनाए जाने वाले त्योहारों व खानपान को बड़े आयोजन के माध्यम से देश दुनिया तक पहुंचाया है | जिससे देश दुनिया में छत्तीसगढ़ के मान सम्मान में बढ़ोत्तरी हुई है, परंतु छत्तीसगढ़ के सभी त्योहारों की छत्तीसगढ़ में मान्यताओं से जुड़ी समस्त जानकारी हर किसी को नहीं है | इन सब जानकारियों को जन जन तक पहुंचाने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस स्टार्टअप की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से लोग छत्तीसगढ़ के बारे में अधिक से अधिक जान पाएंगे | कु. कलश जैन व मनदीप सिंह सिंघोत्रा ने बताया कि सर्वप्रथम हम सोशल मीडिया के माध्यम से #kcollabcgritiwaz की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें प्रतिभागियों को अपने हुनर का वीडियो बनाकर पोस्ट करना होगा| इस अभियान में शामिल विजेता प्रतिभागियों के साथ हम अपने नए प्रोजेक्ट करेंगे और उन्हें अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर देंगे |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बीते वर्ष के पवित्र जनादेश की भावनाओं को आत्मसात् करके एक नए छत्तीसगढ़ की रचना और उसे सँवारने के लिए संकल्पित हैं: भाजपा