रायपुर में पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय की हत्या की घटना को अंजाम देेने वाला आरोपी गिरफ्तार


रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 2 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें –दुर्ग पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसपी ने जारी की 35 पुलिसकर्मियों की तबादला सूची
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी देवेन्द्र भोलावे ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सांस्कृतिक भवन के पीछे न्यू चंगोराभाठा अयोध्या नगर रायपुर में रहता है तथा करीबन 08 वर्ष में पेसिफिक वर्क फोर्स में कार्य करता है साथ ही उसके साथ हेमंत कुमार भी कार्य करता है, जो पेसिफिक वर्क फोर्स में डिलवरी ब्वॉय का कार्य करता है। दिनांक 10.08.2025 को कन्हैया धु्रव निवासी बिजली आफिस के पास चंगोराभाठा के द्वारा पिज्जा का ऑर्डर किया गया था, जिसे प्रार्थी ने हेमंत कुमार को पिज्जा डिलिवरी करने के लिए भेजा था, समय अधिक हो जाने पर प्रार्थी ने अपने मोबाईल फोन से हेमंत कुमार के मोबाईल फोन पर सम्पर्क किया तब एक लड़के ने हेमंत कुमार का फोन को उठाया और बताया कि आपके डिलिवरी ब्वॉय को पप्पु यादव ने चाकू मारकर फरार हो गया है, डिलिवरी ब्वॉय को एम्स अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराये है जहां ईलाज के दौरान हेमंत कुमार की मृत्यु हो गई। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 335/25 109(1), 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

हत्या की घटना को उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी ड़ी.डी.नगर को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में आरोपी पप्पू यादव की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी पप्पू यादव के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए घटना के 02 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा मृतक हेमंत कुमार से हुए विवाद के कारण उसकी हत्या करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
जिस पर आरोपी पप्पू यादव को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी – पप्पू यादव पिता नीलू यादव उम्र 23 साल, निवासी बिजली आफिस के पास, चंगोराभाठा, थाना डीडी नगर रायपुर छ.ग.।
कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन. सिंह थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि फूलचंद भगत, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र यादव, आर. महिपाल सिंह, किसलय मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

