छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज-युवा चेम्बर द्वारा जय स्तंभ चैक रविभवन में मास्क वितरण कर जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया गया

55
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 06 जनवरी 2022, गुरूवार को जयस्तंभ चैक, रविभवन रायपुर में युवा चेम्बर द्वारा मास्क वितरण कर कोरोना रोकथाम हेतु जनजागरण अभियान की शुरूआत की गई। इस कड़ी मंे युवा चेम्बर द्वारा विभिन्न बाजारों में लोगों को मास्क वितरण, सोशल डिस्टेंसिग, सेनेटाइजर का उपयोग एवं टीकाकरण को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
आज के कार्यक्रम की शुरूआत नगर निगम महापौर श्री एजाज ढेबर, चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी द्वारा की गई।
नगर निगम महापौर श्री एजाज ढेबर जी ने जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए व्यापारियों की सहभागिता युवा चेम्बर का प्रयास कोरोना की रोकथाम में मील का पत्थर साबित होगा।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह अभियान प्रदेश स्तर पर चलाया जायेगा तथा प्रत्येक बाजारों के प्रतिष्ठानों में स्टीकर एवं बैनर के माध्यम से कोविड-19 की रोकथाम के संदेश व्यापारियों, उपभोक्ताओं एवं आम नागरिकों तक पहुंचाया जायेगा।
युवा चेम्बर अध्यक्ष श्री मनोज कुमार अग्रवाल एवं महामंत्री श्री कांति पटेल ने बताया कि इस अभियान में 20 हजार मास्क का वितरण विभिन्न बाजारों में किया जायेगा। आज सम्यक टेªडर्स नयापारा के संचालक श्री संतोष चोपड़ा द्वारा 5 हजार मास्क वितरण हेतु सहयोग दिया गया।
इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राम मंधान, कार्यकारी महामंत्री- कपिल दोशी, विकास आहूजा, उपाध्यक्ष- हीरा माखीजा, मंत्री- राकेश (जनक) वाधवानी, राकेश अग्रवाल, युवा चेम्बर प्रभारी जय नानवानी, सह प्रभारी नीलेश मूंधड़ा, युवा चेम्बर अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, महामंत्री कांति पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र गोलछा, ठाकुर दास लुल्ला, नानक केसवानी, विक्रम केवलानी, उपाध्यक्ष- आनंद क्षत्री, जितेन्द्र अग्रवाल, हिमांशु वर्मा, युवा चेम्बर मंत्री-प्रकाश पटेल, कपिल पटेल, सौरभ जिंदल, कमल पटेल, हर्षित गर्ग, रचित गर्ग, जय नेभानी, दिनेश बालानी, गुलाब रहेजा एवं आकाश तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
चेम्बर ने माननीय वाणिज्य कर मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव से पत्राचार कर छत्तीसगढ़ मूल्य संर्वधित कर अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 2016-17 एवं वर्ष 2017-18 के कर निर्धारण की तिथि को पुनः बढ़ाने हेतु ज्ञापन भेजा