जिला राईस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री मोहम्मद अकबर से की मुलाकात

55
kabaadi chacha

जिला राईस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने शुक्रवार, 22 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाक़ात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने मंत्री अकबर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। राईस मिलर्स के पदाधिकारियों ने मंत्री अकबर को प्रमुख समस्याएं बताई जिसमें समर्थन मूल्य के धान से निर्मित चावल एफ.सी.आई. के द्वारा बार-बार रिजेक्ट करना और कवर्धा से दूर-दूर के गोदामों में चावल जमा करने के लिये बाध्य करना, नई नीति के अनुसार चावल का केमिकल टेस्ट कराया जाना, विपणन संघ से मिलिंग की राशि का लम्बी अवधि से भुगतान नहीं होना आदि शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राईस मिलर्स की समस्याओं का समाधान करने के लिये मंत्री अकबर ने विशेष सचिव, खाद्य तथा प्रबंध संचालक मार्कफेड से दूरभाष पर चर्चा की। मिलिंग की राशि का शीघ्र भुगतान करने की सहमति दी गई तथा एफ.सी.आई. के बजाए नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा कराने के लिये अनुमति के लिए मुख्यमंत्री से बात करने आश्वस्त किया।

जिला राईस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी चर्चा व आश्वासन से संतुष्ट हुए और मंत्री अकबर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कबीरधाम जिले के राईसमिल एसोशिएसन के अध्यक्ष आदील गांधी,मुन्ना लाल अग्रवाल,अनिल कुमार अग्रवाल,रेखराज मुंदडा,सत्येंद्र चंद्रवंशी (इंदौरी),अनिल चंद्रवंशी,प्रशांत जैन,अशोक अग्रवाल,सिद्धार्थ जैन,अनिल अग्रवाल,लवलेश,राजेश केसरवानी,नितीन जायसवाल,अनिल चंद्रवंशी, धुन्ना चंद्रवंशी,प्रदीप चंद्रवंशी,मिलन चंद्रवंशी,संजू चंद्रवंशी,संतोष चंद्रवंशी,मनीष कानुनगा,योगेश जैन,राकेश जैन,नवीन जैन,सन्नी जैन,धरम साहू,वीरेन्द्र चंद्रवंशी,आनंद चंद्रवंशी,दौलत जायसवाल,मोहन देवांगन,राजू चंद्रवंशी,नारायण चंद्रवंशी, हरीश जैन,विजय जैन,पंकज अग्रवाल उपस्थित थे

IMG 20240420 WA0009
भनपुरी में रवि चिकन सेंटर एवं सदा चिकन वाला दुकान खोले जाने पर उन्हें तत्काल बंद करके सम्बंधित दुकानदारों पर कुल 3500 रूपये जुर्माना किया