जूनियर चैंपियंस ने की साइकलिंग ,सुरक्षित शहर का संदेश देते महिलाएँ शामिल हुईं नाइट साइक्लिंग और वॉकिंग में

51

रायपुर।* “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा बच्चों के लिए जूनियर चैंपियनशिप और महिलाओं के लिए नाइट वाकिंग इवेंट का आयोजन किया गया। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण के मार्गदर्शन में आयोजित आयोजन में बच्चों एवं महिलाओं ने उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता दी एवं रायपुर को सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर के रूप में पहचान दिलाने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. से जुड़ी सेवाओं की सराहना की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस अवसर पर प्रतिभागियों को रायपुर स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर श्री सुरेंद्र बैरागी एवं श्रीमती आशा बैरागी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया ।सभी ने ऐसे आयोजनों को उत्कृष्ट बताते हुए जन भागीदारी के साथ शहर विकास की परिकल्पना में निरंतर सहयोग का अपना संकल्प दोहराया। नाईट साइक्लिंग और वॉकिंग में शामिल महिलाओं ने कहा शहर में मौजूद इंटीग्रेटेड सिटी कमांड सेंटर (ICCC) जैसी आधुनिक सुविधाओं के कारण महिलाएं किसी भी पहर निश्चिंत होकर अपने शहर में भ्रमण कर सकती हैं। महोत्सव के अंतिम चरण में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा रविवार की सुबह 8 बजे से हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है, जिसमें अपने शहर की विरासत वि
को जान पाएंगे।

IMG 20240420 WA0009
राज्य स्तरीय आश्रय स्थल निगरानी समिति की बैठक में अध्यक्ष  सुयोग्य कुमार मिश्र ने कहा